Sheikh Hasina Verdict: इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के विरुद्ध अपराधों के लिए मौत की सज़ा सुनाई। शेख हसीना को सज़ा सुनाए जाने के बाद से ढाका में पहले से ही हिंसक माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है। शेख हसीना के समर्थक कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और बड़े पैमाने पर अशांति की खबरें आ रही हैं। उधर सज़ा सुनाए जाने के बीच, शेख हसीना के विरोधी भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और उनकी फांसी की मांग की। ढाका के 'धनमंडी 32' इलाके में शेख हसीना के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पों की भी खबरें हैं।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका के धानमंडी 32 स्थित शेख हसीना के दिवंगत पिता शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक घर में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। यह झड़प उस वक्त शुरू हुई जब ढाका कॉलेज के छात्र दो बुलडोजर लेकर धानमंडी को नुकसान पहुंचाने के लिए अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने इनकार किया, तो हिंसक गतिरोध शुरू हो गया। जिसके बाद सेना को तुरंत तैनात कर दिया गया और सुरक्षा बलों ने आसपास की सभी सड़कों को सील कर दिया। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने बैरिकेड्स तोड़ने पर आमादा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी को भी बंगबंधु के घर के पास जाने की इजाजत नहीं थी।
शेख हसीना की प्रतिबंधित अवामी लीग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी सज़ा के विरोध में दो दिन के बंद का आह्वान किया है। पिछले कई दिनों से ढाका और आसपास के इलाकों में देसी बम हमले भी हो रहे हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के मुख्यालय को भी देसी बम से निशाना बनाया गया।
गौरतलब है कि पिछले साल हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद भीड़ ने इस घर को आंशिक रूप से जला दिया था। सोमवार शाम को लगभग 300 प्रदर्शनकारी फिर से इकट्ठा हो गए और टायर जलाने लगे। सुरक्षा बलों को उन्हें तितर-बितर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। देश के सर्वोच्च न्यायालय परिसर में स्थापित न्यायाधिकरण द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के बाद बांग्लादेश में जश्न और हिंसा दोनों का माहौल रहा।
राजधानी और अन्य शहरों के कुछ हिस्सों में छिटपुट आगजनी और बम विस्फोटों ने लोगों को झकझोर दिया। हिंसा के दौरान दर्जनों वाहनों को आग लगा दी गई। फैसले से पहले के दिनों में लगभग 50 बसों को आग लगा दी गई और दर्जनों बम विस्फोट हुए। ढाका विश्वविद्यालय परिसर में एक बड़ी स्क्रीन पर फैसले का सीधा प्रसारण देख रहे छात्रों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।
अन्य प्रमुख खबरें
ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश रोका: विदेश मंत्रालय ने जारी की कड़ी चेतावनी
Sheikh Hasina Sentenced to Death : जानिए उन नेताओं को जिन्हें पहले फांसी की सजा हो चुकी है
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों की मौत
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर
अमेरिका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल