Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 42 भारीतयों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उमराह तीर्थयात्रियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। जिससे भीषण आग लग गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में बस में भीषण आग और उससे उठता काला धुआं दिखाई दे रहा है। मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों की संख्या 42 से अधिक हो सकती है। सूत्रों की माने टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी यात्री उमराह करने सऊदी अरब गए थे और मक्का से मदीना जा रहे थे। तभी रास्ते में मुफ़र्रिहाट के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ।
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने घटना की जानकारी दी और सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 8002440003 है।"
इस हमले पर दुख व्यक्त करते हुए, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। तेलंगाना सरकार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "इस दुर्घटना में भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की मौत के बारे में स्थानीय मीडिया में आई खबरों के बाद, वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है।" एक आधिकारिक बयान में, राज्य सरकार ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और उन्हें दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर
अमेरिका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप ने जताया विरोध
डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी धमकी, बोले 'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास'
अफगानिस्तान में आए भूकंप ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत 260 से ज्यादा घायल
Did You Know : भारत-पाक की बढ़ती परमाणु चुनौती के बीच रूस-अमेरिका की हथियारों की जंग फिर गरमाई