आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन

खबर सार :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे। दीपावली और बिहार चुनावों के चलते वे डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः आगामी 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दीपावली उत्सव और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के कारण इस सम्मेलन में डिजिटल माध्यम से ही  भाग लेने की संभावना है।  प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बातचीत की है। उन्होंने मलेशिया को आसियान अध्यक्षता की बधाई दी।

अनवर इब्राहिम ने दीं दीपावली की शुभकामनाएं

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे आसियान भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होकर दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने के लिए उत्सुक हैं। वहीं मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भी एक्स पर अपने संदेश में बताया कि भारत के साथ तकनीक, शिक्षा, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सूचित किया है कि वे दीपावली पर्व के कारण कुआलालंपुर आने में असमर्थ हैं, लेकिन वे वर्चुअल रूप से सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अनवर इब्राहिम ने मोदी और भारत की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।

आसियान शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे

गौरतलब है कि पिछले दस वर्षों में यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो रहे हैं। इससे पहले 2022 में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भी उन्होंने वर्चुअल रूप से सम्मेलन को संबोधित किया था। इस वर्ष का आसियान शिखर सम्मेलन समावेशीपन और स्थिरता की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन का समापन  28 अक्टूबर होगा। इसके अंत में मलेशिया अपनी आसियान अध्यक्षता फिलीपींस को सौंप देगा। इस सम्मेलन में अमेरिका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा सहित 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि भाग लेंगे। भारत और मलेशिया के बीच बढ़ते आर्थिक एवं रणनीतिक संबंधों को देखते हुए यह सम्मेलन दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें