PM Modi Three Nation Tour : पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर

खबर सार :-
PM Modi Three Nation Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है।

PM Modi Three Nation Tour : पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर
खबर विस्तार : -

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं, जिसके तहत वह पश्चिम एशिया और अफ्रीका के तीन देशों, जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान, का दौरा करेंगे। यह यात्रा न केवल भारत के द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर भारत की सक्रिय कूटनीति को भी मजबूती प्रदान करेगी।

पहले चरण में जार्डन पहुंचेंगे पीएम

यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन पहुंचकर किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात करेंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान भारत और जॉर्डन के बीच राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामरिक सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। दोनों नेता पश्चिम एशिया की मौजूदा परिस्थितियों, क्षेत्रीय स्थिरता और शांति से जुड़े मुद्दों पर भी बात करेंगे। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिससे इसकी ऐतिहासिक अहमियत और बढ़ जाती है।

दौरे के दूसरे चरण में इथियोपिया जाएंगे मोदी

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया की यात्रा पर जाएंगे। यह उनकी इस अफ्रीकी देश की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। यहां वह प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच विकास सहयोग, व्यापार, शिक्षा, क्षमता निर्माण और वैश्विक मंचों पर साझेदारी जैसे विषयों पर बातचीत होगी। ग्लोबल साउथ के अहम साझेदार के रूप में भारत और इथियोपिया के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में यह दौरा एक अहम कदम माना जा रहा है।

यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी ओमान पहुंचेंगे

ओमान में वह सुल्तान हैथम बिन तारिक से भेंट करेंगे। यह उनका ओमान का दूसरा दौरा होगा। भारत और ओमान के संबंध सदियों पुराने व्यापारिक और सांस्कृतिक संपर्कों पर आधारित रहे हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह यात्रा हो रही है। इस दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, तकनीक, कृषि और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण विकसित करने पर भी चर्चा होगी। कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीन देशों का दौरा भारत की विदेश नीति में बहुआयामी सहयोग, वैश्विक सहभागिता और विकास आधारित साझेदारी को नई मजबूती देने वाला साबित हो सकता है।
 

अन्य प्रमुख खबरें