Philippines Earthquake : फिलीपींस के दक्षिणी समुद्र तट के पास बुधवार (7 जनवरी) को जोरदार भूकंप के झटके महशूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (PHIVOLCS) के मुताबिक भूकंप लोकल टाइम सुबह 11:02 बजे आया और इसका केंद्र डावाओ ओरिएंटल प्रांत के तटीय शहर मैने से लगभग 47 किलोमीटर दूर था।
भूकंप की गहराई 42 किलोमीटर बताई जा रही है। भूकंप के तेज झटके पूरे मिंडानाओ आइलैंड में महसूस किए गए। वहीं दहशत से लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह की भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल अधिकारी हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
इससे पहले, 22 दिसंबर, 2025 को फिलीपींस के पास समुद्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका केंद्र 8.32 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 127.57 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसके अलावा, अक्टूबर 2025 में, मध्य फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का बहुत शक्तिशाली भूकंप आया था। उस भूकंप से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, कुछ गिर गईं, और कई लोग मारे गए। कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई, जिससे हालात और बिगड़ गए। उस भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के तटीय शहर बोगो से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था, और इसकी गहराई सिर्फ पांच किलोमीटर थी। एहतियात के तौर पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया।
गौरतलब है कि फिलीपींस दुनिया के सबसे भूकंप के लिहाज से सेंसिटिव इलाकों में से एक है। यह देश पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की लगातार हलचल से अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी की हलचल होती है।
पृथ्वी की ऊपरी परत, जिसे लिथोस्फीयर कहते हैं, कई टेक्टोनिक प्लेटों से बनी होती है। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या एक-दूसरे पर फिसलती हैं, तो ज़मीन के नीचे बहुत ज़्यादा एनर्जी जमा हो जाती है। जब चट्टानें इस दबाव को झेल नहीं पातीं, तो वे अचानक टूट जाती हैं या खिसक जाती हैं, जिससे वाइब्रेशन होता है। ये वाइब्रेशन लहरों के रूप में सतह तक पहुंचते हैं, जिन्हें हम भूकंप कहते हैं। भूकंप की गहराई और तेजी से नुकसान का पैमाना तय होता है।
अन्य प्रमुख खबरें
टैरिफ की कमाई से सेना मजबूत कर रहा अमेरिका, ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान से सियासी हलचल तेज
ब्रिटेन-फ्रांस ने सीरिया में की एयर स्ट्राइक, बमों से उड़ाया आतंकियों का भूमिगत हथियार डिपो
Venezuela-America war: वेनेजुएला पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, धमाकों से थर्रा उठी राजधानी काराकस
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका
ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के