Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने देर रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को पत्र भेजकर भारत पर 'आक्रामकता' का आरोप लगाया है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों पुंछ, राजौरी, मेंढर और उरी सेक्टर में गोलाबारी की खबरों से माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सूचित किया गया है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा का अधिकार रखता है और वह अपने चुने गए समय और स्थान पर उचित जवाब देगा।" इस बयान में कहा गया है कि भारत की यह कथित कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान भारत की आक्रामकता की कड़ी निंदा करता है, जो पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।" इधर, भारत के जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भी हालात सामान्य नहीं हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पुंछ, राजौरी, मेंढर और उरी सेक्टर में रात के समय से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। स्थानीय नागरिकों में डर का माहौल है। पुंछ के स्थानीय निवासियों के अनुसार धमाकों की आवाजें लगातार सुनाई दे रही हैं। लोग अस्पतालों या अन्य सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एक गोला पुंछ के मुख्य बाज़ार स्थित वन विभाग कार्यालय के पास गिरा, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। उरी सेक्टर में भी बुधवार सुबह फायरिंग की पुष्टि स्थानीय पुलिस अधिकारी ने की, हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार किया।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कथित 'सर्जिकल स्ट्राइक' की अटकलें तेज़ थीं, जिन्हें लेकर पाकिस्तान लगातार भारत पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दबाव बना रहा है। ताज़ा घटनाक्रम न केवल द्विपक्षीय तनाव को बढ़ा रहा है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा UNSC को पत्र भेजने और अनुच्छेद 51 का हवाला देने का मतलब है कि वह किसी संभावित सैन्य कार्रवाई के लिए पहले से वैश्विक समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है। भारत की ओर से इस घटनाक्रम पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अन्य प्रमुख खबरें
US-Pakistan Relations : पाकिस्तान से दोस्ती करके ट्रंप गलती कर रहे हैं, असली खेल चीन खेलेगा!
Bangladesh Election Crisis: बांग्लादेश में सुधार पूरे होने तक चुनाव नहीं होंगे: एनसीपी प्रमुख
IMF News Update: पाकिस्तान IMF की शर्तें पूरी करने में फेल, सच साबित हुई भारत की चेतावनी
US China Relations : चीन को ट्रंप की बड़ी रियायत, 90 दिन तक टैरिफ सस्पेंड, भारत पर 50% शुल्क जारी
Indo-Pak Dispute : बौखलाया पाक, शहबाज शरीफ की गीदड़-भभकी, 'हम एक बूंद पानी...'
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद, शिक्षा और आजीविका पर गंभीर असर
दक्षिण कैलिफ़ोर्निया में तेज़ी से फैल रही जंगल की आग, घरों को छोड़ बाहर निकल रहे लोग
Thailand Cambodia War: कंबोडिया-थाईलैंड युद्ध के बीच ट्रंप की सख्त चेतावनी, कहा-जंग नहीं रोकी तो....