Pakistan Ex PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। वहीं लगातार पाकिस्तानी सरकार और सेना पर जेल में उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगते रहे हैं। अब उनके परिवार को भी उनसे मिलने भी नहीं जा रहा है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की अदियाला जेल पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या कर दी गई है।
अफगानिस्तान के एक एक्स-पोस्ट ने पूर्व PM के बारे में यह सनसनीखेज दावा किया है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर अफगानिस्तान डिफेंस नामक एक्स पोस्ट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए सूत्रों के हवाले से लिखा, "पाकिस्तानी हुकूमत पर आरोप है कि उन्होंने जेल में ही इमरान खान की हत्या कर दी है।" जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इतना ही नहीं बलूचिस्तान विदेश मंत्रालय समेत कई सोशल मीडिया हैंडल ने उनकी कथित हत्या के बारे में पोस्ट किया है। हालांकि, इन बिना पुष्टि वाली खबरों को कन्फर्म करने के लिए कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के चीफ़ व पूर्व पीएम इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। पिछले कुछ महीनों से इस्लामाबाद ने उनसे मिलने पर अघोषित रोक लगा दी है। वहीं मंगलवार को उनकी मौत की अफवाहों के बीच उनकी बहनें, नूरीन खान, अलीमा खान और उज़मा खान अदियाला जेल पहुंची लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सपोर्टर्स ने भी जेल के बाहर धरना दिया।
वे इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने पुलिस और पाकिस्तानी सरकार पर प्रोटेस्ट करने वालों के साथ बहुत बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया। उनकी बहनों ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें बाल पकड़कर घसीटा और प्रोटेस्ट करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इमरान खान के परिवार का यह भी दावा है कि उन्हें पिछले 23 दिनों से उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान ने इन सभी दावों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। पाकिस्तान का कहना है कि हत्या की खबरें झूठी हैं। इमरान खान जिंदा हैं और जेल में हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Iran Protest: ईरान में मचा हाहाकार, 100 शहरों में हिंसक प्रदर्शन, 60 से ज्यादा मौतें
अगर यूएस-इजरायल ने दोबारा हमला किया तो ईरान जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार : अराघची
तेल पर कब्जे के बाद ट्रंप का नया फरमान: अमेरिकी सामान ही खरीदेगा वेनेजुएला
टैरिफ की कमाई से सेना मजबूत कर रहा अमेरिका, ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान से सियासी हलचल तेज
Philippines Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से कांपा फिलीपींस, दहशत से घरों से बाहर निकले लोग
ब्रिटेन-फ्रांस ने सीरिया में की एयर स्ट्राइक, बमों से उड़ाया आतंकियों का भूमिगत हथियार डिपो
Venezuela-America war: वेनेजुएला पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, धमाकों से थर्रा उठी राजधानी काराकस
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं