Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां जोरदार विस्फोट के बाद जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन ( jaffar express train) के करीब छह डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी यह धमाका हुआ। ये घटना बलूचिस्तान की सीमा से सटे जैकोबाबाद (Jacobabad) जिले में हुई।
सूत्रों की माने इस धमाके से करीब छह फीट रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस को संदेह है कि यह विस्फोट रेलवे लाइन के किनारे लगाए गए IED बम की वजह से हुआ। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है और इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
उधर बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स नामक सशस्त्र बलूच अलगाववादी समूह ने जाफर एक्सप्रेस पर हमले के साथ-साथ बलूचिस्तान के चगई में रेको डिक परियोजना से संबंधित कंटेनरों को निशाना बनाने की जिम्मेदारी ली है। समूह के प्रवक्ता दोस्तिन बलूच ने एक बयान जारी कर दावा किया कि जैकोबाबाद मवेशी बाजार के पास रिमोट-नियंत्रित डिवाइस का उपयोग करके उसके गुर्गों ने विस्फोट को अंजाम दिया। उन्होंने कहा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का इस्तेमाल कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना अपने सुरक्षा कर्मियों को ले जाने के लिए करती है और भविष्य में हमारे हमले और भी अधिक गंभीर होंगे। हमारा संगठन इन हमलों की जिम्मेदारी लेता है। बलूचिस्तान की आजादी तक हमले जारी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब जाफ़र एक्सप्रेस ( jaffar express train) को निशाना बनाया गया है। मार्च में, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने क्वेटा के पास ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया था और दो दर्जन से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। सेना ने दावा किया कि हमलावरों को बेअसर करने और बंधकों को बचाने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि कम से कम 346 बंधकों को बचाया गया और लगभग 50 हमलावर मारे गए।
अन्य प्रमुख खबरें
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका
ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव : मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने फूंका बिगुल: 8 फरवरी 2026 को देशव्यापी “ब्लैक डे”
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह