Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां जोरदार विस्फोट के बाद जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन ( jaffar express train) के करीब छह डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी यह धमाका हुआ। ये घटना बलूचिस्तान की सीमा से सटे जैकोबाबाद (Jacobabad) जिले में हुई।
सूत्रों की माने इस धमाके से करीब छह फीट रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस को संदेह है कि यह विस्फोट रेलवे लाइन के किनारे लगाए गए IED बम की वजह से हुआ। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है और इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
उधर बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स नामक सशस्त्र बलूच अलगाववादी समूह ने जाफर एक्सप्रेस पर हमले के साथ-साथ बलूचिस्तान के चगई में रेको डिक परियोजना से संबंधित कंटेनरों को निशाना बनाने की जिम्मेदारी ली है। समूह के प्रवक्ता दोस्तिन बलूच ने एक बयान जारी कर दावा किया कि जैकोबाबाद मवेशी बाजार के पास रिमोट-नियंत्रित डिवाइस का उपयोग करके उसके गुर्गों ने विस्फोट को अंजाम दिया। उन्होंने कहा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का इस्तेमाल कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना अपने सुरक्षा कर्मियों को ले जाने के लिए करती है और भविष्य में हमारे हमले और भी अधिक गंभीर होंगे। हमारा संगठन इन हमलों की जिम्मेदारी लेता है। बलूचिस्तान की आजादी तक हमले जारी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब जाफ़र एक्सप्रेस ( jaffar express train) को निशाना बनाया गया है। मार्च में, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने क्वेटा के पास ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया था और दो दर्जन से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। सेना ने दावा किया कि हमलावरों को बेअसर करने और बंधकों को बचाने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि कम से कम 346 बंधकों को बचाया गया और लगभग 50 हमलावर मारे गए।
अन्य प्रमुख खबरें
US-Pakistan Relations : पाकिस्तान से दोस्ती करके ट्रंप गलती कर रहे हैं, असली खेल चीन खेलेगा!
Bangladesh Election Crisis: बांग्लादेश में सुधार पूरे होने तक चुनाव नहीं होंगे: एनसीपी प्रमुख
IMF News Update: पाकिस्तान IMF की शर्तें पूरी करने में फेल, सच साबित हुई भारत की चेतावनी
US China Relations : चीन को ट्रंप की बड़ी रियायत, 90 दिन तक टैरिफ सस्पेंड, भारत पर 50% शुल्क जारी
Indo-Pak Dispute : बौखलाया पाक, शहबाज शरीफ की गीदड़-भभकी, 'हम एक बूंद पानी...'
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद, शिक्षा और आजीविका पर गंभीर असर
दक्षिण कैलिफ़ोर्निया में तेज़ी से फैल रही जंगल की आग, घरों को छोड़ बाहर निकल रहे लोग
Thailand Cambodia War: कंबोडिया-थाईलैंड युद्ध के बीच ट्रंप की सख्त चेतावनी, कहा-जंग नहीं रोकी तो....