Pakistan: बलूच में फिर बड़ा हमला, 13 लोगों की मौत

Summary : सोहबतपुर हमले पर जिवानी थाने के एसएचओ खालिद दश्ती ने बताया कि सभी शवों को पासनी अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ग्वादर हमले की निंदा की है।

इस्लामाबाद: बलूच लिबरेशन आर्मी (बलूचिस्तान मुक्ति सेना) के लड़ाकों ने पाकिस्तान की संघीय सरकार की नींद उड़ा दी है। लड़ाके बलूचिस्तान में सरकार से सीधे भिड़ रहे हैं। आज बलूचिस्तान देश का सबसे अशांत प्रांत है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच प्रांत में बस यात्रियों और एक घर को निशाना बनाकर किए गए दो अलग-अलग हमलों में 13 और लोग मारे गए।

छह बस यात्रियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के अखबार द न्यूज इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यूसुफ बंघर ने बताया है कि हमलावरों ने ग्वादर में छह बस यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। सोहबतपुर में एक घर पर हुए हमले में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। सोहबतपुर हमले पर जिवानी थाने के एसएचओ खालिद दश्ती ने बताया कि सभी शवों को पासनी अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ग्वादर हमले की निंदा की है। 

पहले की कर चुका है हमला

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कलात और नोश्की जिलों में कम से कम आठ लोग (चार मजदूर और चार पुलिसकर्मी) मारे गए थे। हाल ही में नुश्की-दलबंदिन राजमार्ग पर अर्धसैनिक बलों के काफिले पर हुए विस्फोट में फ्रंटियर कोर (एफसी) के तीन सैनिकों सहित कम से कम पांच लोग मारे गए।

इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था और जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों को बंधक बना लिया था। संघीय सरकार का दावा है कि सुरक्षा बलों ने एक जटिल ऑपरेशन के बाद 33 लड़ाकों को मार गिराया और बंधक यात्रियों को बचा लिया।
 

अन्य प्रमुख खबरें