Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी घटना पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही कहा कि आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा एक निंदा प्रस्ताव में जारी किया गया है। जिसमें मांग की है कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए और सभी देशों से इस मुद्दे पर अपने-अपने स्तर पर सहयोग करने की अपील की है।
15 सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। सदस्य देशों ने इस हमले के पीड़ितों के परिवारों, भारत और नेपाल सरकार के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने सभी सदस्य देशों से अंतरराष्ट्रीय कानूनों और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार निर्धारित दायित्वों को पूरा करने का आग्रह किया है। साथ ही सभी प्रशासनिक एजेंसियों के साथ सक्रिय सहयोग पर जोर दिया गया है। परिषद ने बताया कि कोई भी आतंकवादी कृत्य आपराधिक है और उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता, चाहे उसे कोई भी, कहीं भी, किसी भी इरादे से अंजाम दे।
सुरक्षा परिषद ने कहा कि सभी देशों को आतंकवादी हमलों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरों से निपटने की जरूरत है। साथ ही कहा कि यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों, अंतरराष्ट्रीय कानूनों, अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी कानूनों और मानवीय कानूनों के अनुसार की जानी चाहिए। सुरक्षा परिषद के इस बयान को पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान अक्सर संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है।
गौरतलब है कि पहलगाम हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध आतंकियों की पहचान कर ली गई है और उनके स्केच जारी कर दिए गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। पहलगाम हमला 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में शटडाउन का संकटः सीनेट में असफल वित्तीय प्रस्ताव, सरकारी दफ्तरों पर ताले लगने की संभावना
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट खुरासान का वरिष्ठ कमांडर, कई हमलों में था शामिल
Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला
Pakistan-Bangladesh relations: पाकिस्तान बढ़ा रहा बांग्लादेश से नजदीकियां, यूनुस से मिले शहबाज शरीफ
Super Typhoon Ragasa : ताइवान, फिलीपींस के बाद हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई जमकर तबाही
बीएसओ के पूर्व अध्यक्ष की हत्या से बिगड़े हालात, बीएलएफ ने मारे पाकिस्तानी सैनिक
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने बदले सुर, कीव से जुड़ा किया चौंकाने वाला दावा
UAE Visa Ban: अमेरिका के बाद यूएई ने बदली वीजा पॉलिसी, 9 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की अफगानिस्तान को चेतावनी: परिणाम भुगतने की धमकी
ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाई, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'