Nepal Social Media Ban Protest: नेपाल में फेसबुक, वॉट्सऐप और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लगाए गए बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राजधानी काठमांडू में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हजारों Gen-Z लड़के-लड़कियां सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी नेपाल की संसद परिसर में घुस गए। इसे देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। जिसके देखते हुए काठमांडू में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बता दें कि 4 सितंबर को प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, रेडिट और एक्स जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर यह बैन तभी हटाया जाएगा जब ये कंपनियां नेपाल में अपने ऑफिस खोलेंगी, सरकार के साथ पंजीकरण कराएंगी और अनियमितताओं को रोकने के लिए एक व्यवस्था बनाएगी। इसके लिए सरकार ने सात दिन का समय दिया था। नेपाल में अभी तक केवल टिकटॉक, वाइबर, निंबज, विटक और पोपो लाइव ने ही कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में पंजीकरण कराया है।
नेपाल सरकार ने पंजीकरण के लिए दी गई सात दिन की समय सीमा का पालन नहीं करने वाले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए सरकार ने नेपाल टेलीकॉम को इन प्लेटफॉर्म को निष्क्रिय करने के लिए एक पत्र भेजा था। वहीं सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के बाद गुस्साए युवाओं ने 8 सितंबर से से Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है।
इस प्रदर्शन में हजारों युवा सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। प्रदर्शन के दौरान सरकार ने घंटों फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित रखीं। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बावजूद युवाओं ने आज प्रदर्शन का आह्वान करने के लिए सोशल मीडिया को ही माध्यम बनाया। प्रदर्शन के दौरान कुछ युवा संसद भवन में घुस गए, जिसके बाद पूरे काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
US Shooting: अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में चली गोलियां, दो की मौत आठ घायल
ट्रंप का दावा : 96 प्रतिशत नशीले पदार्थों पर लगाई लगाम, तस्करों पर करेंगे स्ट्राइक
'कमजोर' लोगों के हाथ में यूरोप के कई देश 'पतन की ओर' : ट्रंप
Japan Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी
जूनियर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान... रूस-यूक्रेन सीजफायर के प्लान से पीछे हट सकते हैं ट्रंप!
Putin India Visit Live: पीएम मोदी और पुतिन के गर्मजोशी से भरे स्वागत ने दुनियाभर को चौंका दिया!
पुतिन की भारत यात्रा पर दुनिया की नजर, अमेरिका-यूरोप की बेचैनी और बदलता वैश्विक संतुलन
संयुक्त राष्ट्र में बड़े प्रशासनिक सुधार की तैयारी, खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने पर जोर
पूर्बांचल प्लॉट स्कैम: हसीना को पांच साल की सजा, रेहाना-ट्यूलिप भी दोषी