Nepal Gen-Z Protest : नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक आंदोलन का जारी।। देश में चल रहे व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल को इस्तीफा देना पड़ा। इसी दौरान, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सहित कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं के निजी आवासों पर हमला किया और संसद भवन में तोड़फोड़ की। फिलहाल नेपाल में देश की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
नेपाल में मच कोहराम के बीच देश के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक पशुपतिनाथ मंदिर को बुधवार को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर परिसर की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए नेपाली सेना तैनात की गई है। दरअसल मंदिर को बंद करने का फैसला देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच लिया गया।
गौरतलब है कि नेपाल में ये विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से युवाओं द्वारा शुरू किया गया, जो सरकार के हालिया फैसलों, खासकर 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मानते हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 500 से ज़्यादा घायल हुए। वहीं विरोध प्रदर्शनों के बढ़ते दबाव के बीच, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा, गृह मंत्री रमेश लेखक समेत कई अन्य मंत्रियों ने भी संकट के बीच इस्तीफा दे दिया। फिलहाल सरकार ने सोमवार देर रात 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए विवादास्पद प्रतिबंध को हटा लिया।
इस बीच, नेपाल सेना ने मंगलवार को देश की सुरक्षा की कमान संभाल ली है और काठमांडू के प्रमुख चौराहों पर चौकियां बनाकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों के हिंसक रवैये और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं के बाद सेना तैनात की गई है। इसके अलावा, काठमांडू आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं और सेना ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं।
उधर भारत ने नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और अपने नागरिकों को नेपाल की यात्रा करने से बचने और घर पर ही रहने की सलाह दी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें नेपाल में बिगड़ते हालात पर चर्चा हुई। उन्होंने युवाओं की जान जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और नेपाल में शांति और स्थिरता के महत्व पर जोर दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में अमेरिका की मदद करेगा बीजिंग, ट्रंप अगले साल अप्रैल में जाएंगे चीन
Darshan Singh Murdered : कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या, गोलियों से भूना गया
ASEAN Summit 2025 में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी भारत और आसियान की है...
कनाडा के विज्ञापन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, ट्रेड वार्ता पर लगाई रोक
भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान की रणनीतिक वार्ता से रक्षा सहयोग को मिली नई दिशा
आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन
दोहा में ऐतिहासिक सहमतिः अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति
PM मोदी ट्रंप से डरते नहीं...अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी, बताया 'अयोग्य नेता'
डोनाल्ड ट्रंप का इज़रायली संसद में ऐतिहासिक स्वागत, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'
गाजा में युद्धविराम समझौताः सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा गया, रो पड़े परिजन
अफगानिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, बौखलाया पाकिस्तान... दिया ये रिएक्शन
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान का पलटवार, 12 सैनिकों को मारा, कई चौकिंयां तबाह