Nepal Social Media Ban Protest: नेपाल में फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगे प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का विरोध हिंसक हो गया है। राजधानी काठमांडू में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ Gen-Z Revolution के हजारों लड़के-लड़कियां सड़कों पर उतर आए हैं। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारी नेपाल की संसद परिसर में भी घुस गए।
प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह लगाए गए बैरिकेड्स को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस, पानी की बौछारें, रबर की गोलियां और गोलीबारी का भी इस्तेमाल किया। हिंसा में अब तक 20 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें प्रदर्शनकारी, पत्रकार और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। उधर, भारी हंगामे के चलते राजधानी काठमांडू में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही, कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। अब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के आवासों के साथ-साथ सिंह दरबार क्षेत्र में भी प्रतिबंध लागू होंगे।
कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को इधर-उधर घूमने, सभा करने, जुलूस निकालने या विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है। रात 10 बजे तक इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। काठमांडू में इस कर्फ्यू का उद्देश्य स्थिति को नियंत्रित करना और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना बताया जा रहा है। नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय और जिला प्रशासन कार्यालय द्वारा यह कड़ा फैसला इसलिए लिया गया है ताकि स्थिति शांत रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
दरअसल, 25 अगस्त को नेपाल कैबिनेट ने फैसला किया था कि सभी सोशल मीडिया संचालकों को सात दिनों के भीतर पंजीकरण कराना होगा। 4 सितंबर को नेपाल सरकार ने फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, एक्स, रेडिट समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। काठमांडू में जैन जी के प्रदर्शन के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून और संविधान की अवहेलना और राष्ट्रीय गरिमा, स्वतंत्रता और संप्रभुता का अनादर स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें पंजीकरण कराना होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में अमेरिका की मदद करेगा बीजिंग, ट्रंप अगले साल अप्रैल में जाएंगे चीन
Darshan Singh Murdered : कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या, गोलियों से भूना गया
ASEAN Summit 2025 में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी भारत और आसियान की है...
कनाडा के विज्ञापन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, ट्रेड वार्ता पर लगाई रोक
भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान की रणनीतिक वार्ता से रक्षा सहयोग को मिली नई दिशा
आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन
दोहा में ऐतिहासिक सहमतिः अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति
PM मोदी ट्रंप से डरते नहीं...अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी, बताया 'अयोग्य नेता'
डोनाल्ड ट्रंप का इज़रायली संसद में ऐतिहासिक स्वागत, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'
गाजा में युद्धविराम समझौताः सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा गया, रो पड़े परिजन
अफगानिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, बौखलाया पाकिस्तान... दिया ये रिएक्शन
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान का पलटवार, 12 सैनिकों को मारा, कई चौकिंयां तबाह