Nepal: सेना ने संभाला मोर्चा, अनियंत्रित भीड़ ने मचाया तांडव

Summary : राजशाही की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे काठमांडू में प्रदर्शनकारियों की हिंसक और अनियंत्रित भीड़ ने शुक्रवार को पूरे दिन उत्पात मचाया। पुलिस पर पथराव करने के अलावा उन्होंने कई घरों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।

काठमांडूः राजशाही की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे काठमांडू में प्रदर्शनकारियों की हिंसक और अनियंत्रित भीड़ ने शुक्रवार को पूरे दिन उत्पात मचाया। पुलिस पर पथराव करने के अलावा उन्होंने कई घरों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की। कुछ मीडिया दफ्तरों पर भी हमला किया गया और कुछ राजनीतिक दलों के मुख्यालयों को भी निशाना बनाया गया। 

पुलिस के एक्शन से भड़के लोग

राजा के समर्थकों की बैठक से कुछ ही दूरी पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जवाब में पुलिस भी पानी की बौछार और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी। 

राजस्थान की पुनर्वास संयुक्त संघर्ष समिति के रवींद्र मिश्रा ने कहा कि जब वे लोग मंच पर भाषण दे रहे थे, तो पुलिस द्वारा मंच को निशाना बनाकर आंसू गैस छोड़े जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मंच का कार्यक्रम बाधित होने के बाद राजशाही का समर्थन करने वाली भीड़ हिंसक और अनियंत्रित हो गई। उन्होंने बैठक स्थल के पास एक इमारत के पूरे शीशे तोड़ दिए और उसमें आग लगा दी।

सड़कों पर तैनात हुई सेना

हालात बेकाबू होते देख काठमांडू जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है। कर्फ्यू के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण रही और लगातार पथराव व आगजनी की खबरें आती रहीं। बाद में सरकार ने सड़कों पर नेपाली सेना को तैनात कर दिया। सेना की कई टुकड़ियां बख्तरबंद वाहनों के साथ सड़क पर मार्च करती नजर आईं। जिन इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया था, उन्हें पूरी तरह सेना के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद वहां हालात सामान्य हो गए।

गृहमंत्री ने दिए निर्देश

गृह मंत्री रमेश लेखक ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सेना तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह की अराजकता का प्रदर्शन हो रहा है, उसे देखते हुए सड़क पर सेना तैनात करने का फैसला किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि मीडिया संस्थानों, शॉपिंग मॉल, व्यापारिक परिसरों, सरकारी कार्यालयों, पुलिस चौकियों आदि में अनियंत्रित भीड़ द्वारा तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाओं की लगातार खबरें आने के बाद तत्काल सेना तैनात करने के निर्देश दिए गए।
 

अन्य प्रमुख खबरें