यरूशलम: इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को गाजा शहर को लेकर एक गंभीर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गाजा के आसमान से आज एक शक्तिशाली तूफान आएगा, जो हमास के खिलाफ इजरायल की निर्णायक कार्रवाई का संकेत होगा। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल गाजा शहर पर बड़े हमले की योजना बना रहा है।
काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह हमास के आतंकवादियों के लिए अंतिम चेतावनी है। उनका कहना था कि यदि हमास ने अपने बंधकों को रिहा नहीं किया और हथियार नहीं डाले, तो गाजा और उसके आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे। काट्ज ने यह भी कहा कि इजरायल रक्षा बल (IDF) गाजा में हमास के आतंकवादियों को हराने के लिए युद्धाभ्यास को बढ़ा रहा है और गाजा पर कब्जे की तैयारी कर रहा है।
इजरायल की सेना का कहना है कि गाजा शहर में स्थित आतंकी टावरों और ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जहां हमास अपनी गतिविधियाँ चला रहा है। हालिया दिनों में, इजरायल ने गाजा में ऊंची इमारतों पर हमले किए हैं, जिनका उपयोग हमास आतंकवादी संगठन कर रहा है। इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादियों को कमजोर करना और नागरिकों को शहर छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि अब तक 1,00,000 से अधिक लोग गाजा से निकल चुके हैं। वे इस प्रयास में लगे हुए हैं कि नागरिकों को गाजा छोड़ने के लिए और अधिक चेतावनियाँ दी जाएं, ताकि सैन्य कार्रवाई में उनकी जान-माल की हानि न हो।
इजरायल की सेना ने रविवार को गाजा शहर की एक और आवासीय इमारत पर हमला किया, जिसे वह हमास के आतंकवादियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने का दावा करती है। इससे पहले भी, इजरायल ने गाजा से रॉकेट हमलों का सामना किया था, हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। इस हमले को आतंकवादी समूहों द्वारा गाजा के नागरिक क्षेत्रों में अपनी गतिविधियाँ चलाने के खिलाफ की गई कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
काट्ज ने अपनी चेतावनी में स्पष्ट किया कि यह एक निर्णायक पल है, और अगर हमास ने अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो गाजा को तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। उनका यह संदेश न केवल हमास के आतंकवादियों के लिए था, बल्कि यह इजरायल के सैन्य अभियानों को लेकर एक मजबूत संकेत भी था। इजरायल के सैन्य योजनाओं में अब गाजा पर नियंत्रण स्थापित करने के प्रयासों को भी बढ़ा दिया गया है, जिसमें भविष्य में और अधिक आक्रामक सैन्य कार्रवाइयाँ हो सकती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में अमेरिका की मदद करेगा बीजिंग, ट्रंप अगले साल अप्रैल में जाएंगे चीन
Darshan Singh Murdered : कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या, गोलियों से भूना गया
ASEAN Summit 2025 में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी भारत और आसियान की है...
कनाडा के विज्ञापन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, ट्रेड वार्ता पर लगाई रोक
भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान की रणनीतिक वार्ता से रक्षा सहयोग को मिली नई दिशा
आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन
दोहा में ऐतिहासिक सहमतिः अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति
PM मोदी ट्रंप से डरते नहीं...अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी, बताया 'अयोग्य नेता'
डोनाल्ड ट्रंप का इज़रायली संसद में ऐतिहासिक स्वागत, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'
गाजा में युद्धविराम समझौताः सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा गया, रो पड़े परिजन
अफगानिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, बौखलाया पाकिस्तान... दिया ये रिएक्शन
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान का पलटवार, 12 सैनिकों को मारा, कई चौकिंयां तबाह