यरूशलम: इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को गाजा शहर को लेकर एक गंभीर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गाजा के आसमान से आज एक शक्तिशाली तूफान आएगा, जो हमास के खिलाफ इजरायल की निर्णायक कार्रवाई का संकेत होगा। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल गाजा शहर पर बड़े हमले की योजना बना रहा है।
काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह हमास के आतंकवादियों के लिए अंतिम चेतावनी है। उनका कहना था कि यदि हमास ने अपने बंधकों को रिहा नहीं किया और हथियार नहीं डाले, तो गाजा और उसके आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे। काट्ज ने यह भी कहा कि इजरायल रक्षा बल (IDF) गाजा में हमास के आतंकवादियों को हराने के लिए युद्धाभ्यास को बढ़ा रहा है और गाजा पर कब्जे की तैयारी कर रहा है।
इजरायल की सेना का कहना है कि गाजा शहर में स्थित आतंकी टावरों और ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जहां हमास अपनी गतिविधियाँ चला रहा है। हालिया दिनों में, इजरायल ने गाजा में ऊंची इमारतों पर हमले किए हैं, जिनका उपयोग हमास आतंकवादी संगठन कर रहा है। इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादियों को कमजोर करना और नागरिकों को शहर छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि अब तक 1,00,000 से अधिक लोग गाजा से निकल चुके हैं। वे इस प्रयास में लगे हुए हैं कि नागरिकों को गाजा छोड़ने के लिए और अधिक चेतावनियाँ दी जाएं, ताकि सैन्य कार्रवाई में उनकी जान-माल की हानि न हो।
इजरायल की सेना ने रविवार को गाजा शहर की एक और आवासीय इमारत पर हमला किया, जिसे वह हमास के आतंकवादियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने का दावा करती है। इससे पहले भी, इजरायल ने गाजा से रॉकेट हमलों का सामना किया था, हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। इस हमले को आतंकवादी समूहों द्वारा गाजा के नागरिक क्षेत्रों में अपनी गतिविधियाँ चलाने के खिलाफ की गई कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
काट्ज ने अपनी चेतावनी में स्पष्ट किया कि यह एक निर्णायक पल है, और अगर हमास ने अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो गाजा को तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। उनका यह संदेश न केवल हमास के आतंकवादियों के लिए था, बल्कि यह इजरायल के सैन्य अभियानों को लेकर एक मजबूत संकेत भी था। इजरायल के सैन्य योजनाओं में अब गाजा पर नियंत्रण स्थापित करने के प्रयासों को भी बढ़ा दिया गया है, जिसमें भविष्य में और अधिक आक्रामक सैन्य कार्रवाइयाँ हो सकती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Nepal Protest: नेपाल में सोशल मीडिया लगा बैन समाप्त, पुलिस का कड़ा पहरा, सड़कों पर सन्नाटा
Nepal Protest: नेपाल में हिंसक हुआ Gen Z का विरोध प्रदर्शन, अब तक 20 लोगों की मौत, सैंकड़ों लोग घायल
US vs Russia: रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत
India US Relationship: ट्रंप ने बताया 'ग्रेटर प्राइम मिनिस्टर', टिप्पणी पर आया पीएम मोदी का जवाब
Trump Tariff: गूगल पर जुर्माने के बाद ट्रंप ने यूरोपीय संघ को दी टैरिफ की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बयां किया भारत-रूस को खोने का दर्द, चीन पर साधा निशाना
Duchess of Kent: ब्रिटिश शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य कैथरीन डचेस ऑफ केंट का निधन
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य : पीएम मोदी
जिहादियों के शिकंजे में बांग्लादेशः Taslima Nasreen ने देश के हालातों पर जताया गहरा दुख
Afghanistan earthquake: मरने वालों की संख्या पहुंची 1400, घायलों का रेस्क्यू जारी
SCO Summit 2025: भारत और रूस के बीच गहरी साझेदारी, पीएम मोदी और पुतिन की तस्वीरें वायरल
SCO Summit 2025: हाथी और ड्रैगन एक साथ आए...पीएम मोदी से मिलने के बाद क्या कुछ बोले शी जिनपिंग