क्या अब ईरान सरकार को टारगेट बनाएंगे ट्रंप ? दिया ये बड़ा संकेत

खबर सार :-
ईरान महंगाई के विरोध में शुरू हुई हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 48 में 2 हजार लोगों के मारे जाने की भी सूचना है। इस बीच ट्रंप का एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप ईरान सरकार के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हैं।

क्या अब ईरान सरकार को टारगेट बनाएंगे ट्रंप ? दिया ये बड़ा संकेत
खबर विस्तार : -

तेहरान: महंगाई के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने इस्लामिक रिपब्लिक सरकार को अंदर तक हिला दिया है। पिछले साल 28 दिसंबर को मामूली प्रदर्शन ने देखते-देखते बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है। वहीं सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को दंगाई बताकर लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है। पूरा देश हिंसा की चपेट में है। सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच झड़पों में बड़े पैमाने पर लोग मारे गए हैं और संपत्ति का नुकसान हुआ है। कई जगहों पर सरकारी संपत्ति में आग लगा दी गई है। गोलीबारी में मारे गए लोगों के लिए चिंता जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई के शासन से ईरान को आज़ाद कराने का संकेत दिया है।

दो दिन में मारे गए 2,000 लोग 

ईरान इंटरनेशनल ने अलग-अलग वीडियो फुटेज पर आधारित एक रिपोर्ट में ईरान की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है। सूत्रों का कहना है कि ईरानी सुरक्षा बल पूरे देश में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जानलेवा बल का इस्तेमाल कर रहे हैं। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। 8 जनवरी से देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। तेहरान के दक्षिण में कहरिज़ाक से मिले वीडियो फुटेज में कई शव दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह के वीडियो पहले फरदीस, करज और पूर्वी तेहरान के अल-ग़दीर अस्पताल से भी भेजे गए थे, जिनमें भी शव दिखाई दे रहे थे। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट का अनुमान है कि पिछले 48 घंटों में कम से कम 2,000 लोग मारे गए हैं। उत्तरी शहर रश्त के एक डॉक्टर के अनुसार, एक ही अस्पताल में कम से कम 70 शव लाए गए। पश्चिमी प्रांत इलम और करमानशाह भी हिंसा की चपेट में हैं।

ईरान आज़ादी चाहता है: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान आज़ादी चाहता है। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।" इससे पहले दिन में, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम की एक पोस्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने और "मेक ईरान ग्रेट अगेन" नारे का इस्तेमाल करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो की तारीफ़ की थी। ग्राहम ने कहा था कि मदद आ रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ईरान को आज़ाद कराने के लिए तैयार हैं। ईरानी लोगों का आज़ादी का सपना जल्द ही पूरा होगा।" इसके अलावा, अमेरिकी हाउस रिप्रेजेंटेटिव क्लाउडिया टेनी ने कहा कि कृपया ईरान में एक हिंसक शासन के खिलाफ़ खड़े बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रार्थना करने में मेरे साथ शामिल हों।" न्यूयॉर्क की एक रिपब्लिकन प्रतिनिधि ने अपने X अकाउंट पर कहा कि परिवार एक क्रूर तानाशाह के खिलाफ़ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए अपने बेटों और बेटियों को खो रहे हैं। यह चुप रहने का समय नहीं है। चुप्पी सिर्फ़ हत्यारों को मज़बूत करती है।"
 

अन्य प्रमुख खबरें