Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला

खबर सार :-
Patel Gehlot: आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से लेकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले तक, भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के हर पाप को उजागर किया।

Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला
खबर विस्तार : -

Petal Gehlot UN: भारत ने 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद पर जहर उगलने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (shahbaz sharif) की शराफत की पूरी तरह से पोल खोल दी। पाकिस्तान शालीनता की आड़ में कैसे आतंकवादी अड्डे चलाता है, भारतीय राजनयिक पटेल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पूरी पोल खोल कर रख दी। पेटल गहलोत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की जमकर आलोचना की।

UN में भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

गहलोत (Petal Gehlot) ने कहा, "शनिवार को सुबह इस सभा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज (Shahbaz Sharif) के बेतुके नाटक को देखा। उन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का एक अभिन्न अंग है। कोई भी नाटक तथ्यों को नहीं छिपा सकता। एक तस्वीर हजार शब्द बयां करती है, और हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और मुरीदके के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं।"

उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी सेना और सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी ऐसे खूंखार आतंकवादियों की खुलेआम तारीफ करते हैं, तो सरकार की मंशा पर कोई शक नहीं रह जाता। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ हालिया संघर्ष के बारे में भी अजीबोगरीब बयान दिए। इस मामले में रिकॉर्ड साफ है: 9 मई तक, पाकिस्तान भारत पर और हमले करने की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को सेना ने सीधे तौर पर हमसे युद्ध विराम का अनुरोध किया।

Petal Gehlot ने पाकिस्तान को दी नसीहत

पटेल गहलोत ने कहा, "सच्चाई यह है कि, जैसा कि पहले भी हुआ है, भारत में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार है। हमने अपने लोगों को ऐसे हमलों से बचाने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है और हमलावरों और उनके मास्टरमाइंडों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया है।" उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ शांति की इच्छा व्यक्त की है। अगर वह सचमुच ईमानदार हैं, तो रास्ता साफ है। पाकिस्तान को तुरंत सभी आतंकवादी शिविर बंद कर देने चाहिए और भारत में वांछित आतंकवादियों को सौंप देना चाहिए। यह भी अजीब है कि नफ़रत, कट्टरता और असहिष्णुता में डूबा एक देश इस सभा को धर्म के मामलों पर उपदेश दे रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें