वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) पर और टैरिफ लगाने की धमकी दी है, यह बयान तब आया जब यूरोपीय संघ ने गूगल पर 2.95 अरब यूरो (करीब 3.47 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना गूगल के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कानूनों का उल्लंघन करने के कारण लगाया गया है। यूरोपीय संघ के इस फैसले के बाद, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यूरोपीय संघ की आलोचना की और कहा कि यह अमेरिकी कंपनियों के लिए भेदभावपूर्ण कार्रवाई है।
ट्रंप ने कहा कि यह जुर्माना असल में अमेरिका के विकास और रोजगार के लिए होने वाली निवेश राशि को छीनने जैसा है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर यूरोपीय संघ अमेरिकी कंपनियों पर इस तरह के जुर्माने जारी रखता है, तो उनकी सरकार 'धारा 301' के तहत कार्रवाई करने को मजबूर होगी। यह धारा अमेरिकी सरकार को विदेशी व्यापारिक नीतियों पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति देती है।
गूगल पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि उसने अपने विज्ञापन प्लेटफॉर्म को इस प्रकार से संचालित किया कि इससे बाजार में अन्य कंपनियों को नुकसान हुआ। यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा नियामक टेरेसा रिबेरा ने कहा कि गूगल ने अपनी मजबूत स्थिति का गलत इस्तेमाल किया, जिससे प्रकाशकों, विज्ञापनदाताओं और उपभोक्ताओं को नुकसान हुआ। यह यूरोपीय संघ द्वारा गूगल पर लगाया गया चौथा बड़ा जुर्माना है। गूगल ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का निर्णय लिया है, और यह मुद्दा यूरोपीय संघ और ट्रंप प्रशासन के बीच व्यापार वार्ताओं में हमेशा से उभरता रहा है। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि गूगल पहले ही 13 अरब डॉलर का जुर्माना चुका चुका है, और अब यह कुल राशि 16.5 अरब डॉलर हो गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना के बावजूद, यूरोपीय संघ ने अपने फैसले को सही ठहराया, और गूगल को अपने विज्ञापन कारोबार में प्रतिस्पर्धा के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना देने का आदेश दिया। हालांकि, यह फैसला यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ा सकता है, क्योंकि कुछ यूरोपीय नेता इस मुद्दे पर विरोध व्यक्त कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
India US Relationship: ट्रंप ने बताया 'ग्रेटर प्राइम मिनिस्टर', टिप्पणी पर आया पीएम मोदी का जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बयां किया भारत-रूस को खोने का दर्द, चीन पर साधा निशाना
Duchess of Kent: ब्रिटिश शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य कैथरीन डचेस ऑफ केंट का निधन
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य : पीएम मोदी
जिहादियों के शिकंजे में बांग्लादेशः Taslima Nasreen ने देश के हालातों पर जताया गहरा दुख
Afghanistan earthquake: मरने वालों की संख्या पहुंची 1400, घायलों का रेस्क्यू जारी
SCO Summit 2025: भारत और रूस के बीच गहरी साझेदारी, पीएम मोदी और पुतिन की तस्वीरें वायरल
SCO Summit 2025: हाथी और ड्रैगन एक साथ आए...पीएम मोदी से मिलने के बाद क्या कुछ बोले शी जिनपिंग
PM Modi China Visit: SCO समिट में शामिल होने चीन पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Trump Tariff को अमेरिकी कोर्ट ने बताया गैरकानूनी, बौखलाए ट्रंप बोले- ये देश के लिए खतरनाक होगा
SCO Summit 2025: शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात: वैश्विक राजनीति और भारतीय अर्थव्यवस्था