वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में शुरुआत से ही अपने अप्रत्याशित फैसलों की वजह से चर्चा में हैं। उनकी टैरिफ नीति, नागरिकता संबंधी नीति और कई अन्य फैसलों से देश की जनता ही नहीं उनके सहयोगी भी नाखुश हैं। जिस एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने के लिए करोड़ रुपये पानी की तरह बहा डाले, चुनाव के दौरान सब कुछ भूलकर साथ-साथ प्रचार किया, व्यापारियों और युवाओं को ट्रंप के पक्ष में वोट करने में अहम भूमिका निभाई, वो ट्रंप सरकार के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। ये विरोध इतना बढ़ गया है कि एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हटने की घोषणा कर दी है, जिससे सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के साथ विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और अरबपति उद्यमी एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें संघीय नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और फालतू के सरकारी खर्च को कम करने के प्रयासों का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था। मस्क ने अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार बेहतर करने का प्रयास किया, लेकिन सरकार की कुछ नीतियां उन्हें पसंद नहीं आईं, तो अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने खुलकर विरोध भी किया। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऐसे में मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकारी खर्च को कम करने के दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। डीओजीई मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा। मस्क ने यह घोषणा ट्रंप के विधायी एजेंडे की आधारशिला की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के ठीक एक दिन बाद की है। टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक साक्षात्कार में ट्रंप की ओर से कहे गए ‘वन बिग ब्युटीफुल बिल’ पर निराशा व्यक्त की, जिसमें व्यापक कर कटौती के साथ-साथ कठोर आव्रजन प्रवर्तन का प्रावधान है। इस पर मस्क ने कहा कि यह उनके विभाग के लक्ष्यों के विपरीत है। इससे संघीय घाटा बढ़ता है और डीओजीई का काम कमजोर होता है। बिल की ब्रांडिंग पर कटाक्ष करते हुए मस्क ने कहा कि मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा भी हो सकता है और सुंदर भी, लेकिन मुझे पता है कि यह दोनों एक साथ नहीं हो सकता।
डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान एलन मस्क की आलोचना का जवाब दिया। ‘वन बिग ब्युटीफुल बिल’ का बचाव करते हुए ट्रंप ने विधेयक पर बातचीत करने में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि मैं इसके कुछ पहलुओं से खुश नहीं हूं, लेकिन मैं इसके अन्य पहलुओं से रोमांचित हूं। उन्होंने सुझाव दिया कि विधेयक में अभी भी संशोधन हो सकते हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है। इसे अभी बहुत आगे जाना है। ऐसा माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप एलन मस्क को इतनी आसानी से प्रशासनिक दायित्वों से मुक्त नहीं करेंगे, क्योंकि वह उनके सबसे भरोसेमंद साथी हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को गोल्डन एज वाले विजन के तहत पेश किया है। इसमें 2017 में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान किए गए टैक्स कट को 10 साल के लिए बढ़ाने का जिक्र है। बॉर्डर सिक्योरिटी खर्च में इजाफा करने का भी प्रावधान है। इस बिल में अमेरिकी सरकार की कर्ज लेने की लिमिट बढ़ाने, स्वास्थ्य सहायता पर कड़े नियम लागू किए जाने, स्वच्छ ऊर्जा कर छूटों को कम करने तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में संभावित कटौती का प्रस्ताव भी शामिल है। बिल को अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने पिछले हफ्ते पास कर दिया है। अब इसे मंजूरी के लिए सीनेट के पास भेजा गया है। आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बिल पास हो गया और सरकार ने लागू कर दिया तो अगले एक दशक में बजट घाटे को 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रंप का दावा : 96 प्रतिशत नशीले पदार्थों पर लगाई लगाम, तस्करों पर करेंगे स्ट्राइक
'कमजोर' लोगों के हाथ में यूरोप के कई देश 'पतन की ओर' : ट्रंप
Japan Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी
जूनियर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान... रूस-यूक्रेन सीजफायर के प्लान से पीछे हट सकते हैं ट्रंप!
Putin India Visit Live: पीएम मोदी और पुतिन के गर्मजोशी से भरे स्वागत ने दुनियाभर को चौंका दिया!
पुतिन की भारत यात्रा पर दुनिया की नजर, अमेरिका-यूरोप की बेचैनी और बदलता वैश्विक संतुलन
संयुक्त राष्ट्र में बड़े प्रशासनिक सुधार की तैयारी, खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने पर जोर
पूर्बांचल प्लॉट स्कैम: हसीना को पांच साल की सजा, रेहाना-ट्यूलिप भी दोषी
अमेरिकाः बर्थडे पार्टी में चली गोलियां, 4 लोगों की मौत 10 घायल