न्यूयॉर्कः डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनवाने में सबसे प्रमुख भूमिका निभाने वाले एलन मस्क की आलोचनाओं और टिप्पणियों का व्हाइट हाउस पर कोई असर नहीं है। एलन मस्क ने अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग यानी डीओजीई के पद पर रहते हुए ट्रंप सरकार के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का खुलकर विरोध किया, इसके बाद अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया। इन सबसे बावजूद बिल को अमेरिका की संसद यानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कांग्रेस से मंजूरी मिल गई है। अब मस्क ने बिल का समर्थन करने वाले सांसदों पर गंभीर आरोप लगाये हैं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग अमेरिका को दिवालिया बनाने पर तुले हुए हैं। जबकि, उन्हें अच्छी तरह पता है कि यह गलत है।
ट्रंप प्रशासन के पूर्व डीओजीई एलन मस्क ने कुछ दिनों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यय कानून को लेकर अपनी असहमति जताई थी। इस कानून को ट्रंप ने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नाम दिया है। यह अच्छी तरह जानने के बावजूद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की निंदा की। उन्होंने इस बिल को आपत्तिजनक और ‘अनावश्यक खर्च से भरा’ बिल करार दिया है। उन्होंने इसका समर्थन करने वाले सांसदों की आलोचना करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिल के समर्थन में वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए। आप सब अच्छी तरह जानते हैं कि आपने गलत किया है। मुझे खेद है, लेकिन मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसके लिए वोट देने वालों को शर्म आनी चाहिए। हालांकि, व्हाइट हाउस ने मस्क की इस आलोचना को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और इसे नजरअंदाज कर दिया। इस संबंध में प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि राष्ट्रपति पहले से ही जानते हैं कि इस बिल पर एलन मस्क का क्या रुख है। इससे राष्ट्रपति की राय नहीं बदलती। यह एक बड़ा सुंदर बिल है और वह इस पर कायम हैं।
एलन मस्क का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में भी बिल को लेकर अपनी असहमति को विस्तार से बताते हुए चेतावनी दी थी। मस्क ने कहा कि यह कानून पहले से ही विशाल बजट घाटे को 2.5 ट्रिलियन तक बढ़ा देगा। उन्होंने कांग्रेस पर ‘अमेरिका को दिवालिया बनाने’ का भी आरोप लगाया। यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने इस बिल की आलोचना की है। रिपब्लिकन राजकोषीय पक्षधरों का तर्क है कि यह देश को दिवालियापन की ओर ले जा सकता है, जबकि स्वतंत्र विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इससे अगले दशक में घाटा 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की प्रशंसा की थी। उन्होंने इसे एक अविश्वसनीय बिल कहा है, जो कि आपके घाटे में कटौती करता है। ट्रंप ने यह सुझाव भी दिया कि वह करों में बड़ी कटौती पसंद करेंगे। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मस्क ने उस समय इस विषय के खिलाफ कुछ नहीं कहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका
ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव : मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने फूंका बिगुल: 8 फरवरी 2026 को देशव्यापी “ब्लैक डे”
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह