न्यूयॉर्कः डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनवाने में सबसे प्रमुख भूमिका निभाने वाले एलन मस्क की आलोचनाओं और टिप्पणियों का व्हाइट हाउस पर कोई असर नहीं है। एलन मस्क ने अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग यानी डीओजीई के पद पर रहते हुए ट्रंप सरकार के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का खुलकर विरोध किया, इसके बाद अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया। इन सबसे बावजूद बिल को अमेरिका की संसद यानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कांग्रेस से मंजूरी मिल गई है। अब मस्क ने बिल का समर्थन करने वाले सांसदों पर गंभीर आरोप लगाये हैं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग अमेरिका को दिवालिया बनाने पर तुले हुए हैं। जबकि, उन्हें अच्छी तरह पता है कि यह गलत है।
ट्रंप प्रशासन के पूर्व डीओजीई एलन मस्क ने कुछ दिनों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यय कानून को लेकर अपनी असहमति जताई थी। इस कानून को ट्रंप ने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नाम दिया है। यह अच्छी तरह जानने के बावजूद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की निंदा की। उन्होंने इस बिल को आपत्तिजनक और ‘अनावश्यक खर्च से भरा’ बिल करार दिया है। उन्होंने इसका समर्थन करने वाले सांसदों की आलोचना करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिल के समर्थन में वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए। आप सब अच्छी तरह जानते हैं कि आपने गलत किया है। मुझे खेद है, लेकिन मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसके लिए वोट देने वालों को शर्म आनी चाहिए। हालांकि, व्हाइट हाउस ने मस्क की इस आलोचना को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और इसे नजरअंदाज कर दिया। इस संबंध में प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि राष्ट्रपति पहले से ही जानते हैं कि इस बिल पर एलन मस्क का क्या रुख है। इससे राष्ट्रपति की राय नहीं बदलती। यह एक बड़ा सुंदर बिल है और वह इस पर कायम हैं।
एलन मस्क का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में भी बिल को लेकर अपनी असहमति को विस्तार से बताते हुए चेतावनी दी थी। मस्क ने कहा कि यह कानून पहले से ही विशाल बजट घाटे को 2.5 ट्रिलियन तक बढ़ा देगा। उन्होंने कांग्रेस पर ‘अमेरिका को दिवालिया बनाने’ का भी आरोप लगाया। यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने इस बिल की आलोचना की है। रिपब्लिकन राजकोषीय पक्षधरों का तर्क है कि यह देश को दिवालियापन की ओर ले जा सकता है, जबकि स्वतंत्र विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इससे अगले दशक में घाटा 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की प्रशंसा की थी। उन्होंने इसे एक अविश्वसनीय बिल कहा है, जो कि आपके घाटे में कटौती करता है। ट्रंप ने यह सुझाव भी दिया कि वह करों में बड़ी कटौती पसंद करेंगे। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मस्क ने उस समय इस विषय के खिलाफ कुछ नहीं कहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में शटडाउन का संकटः सीनेट में असफल वित्तीय प्रस्ताव, सरकारी दफ्तरों पर ताले लगने की संभावना
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट खुरासान का वरिष्ठ कमांडर, कई हमलों में था शामिल
Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला
Pakistan-Bangladesh relations: पाकिस्तान बढ़ा रहा बांग्लादेश से नजदीकियां, यूनुस से मिले शहबाज शरीफ
Super Typhoon Ragasa : ताइवान, फिलीपींस के बाद हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई जमकर तबाही
बीएसओ के पूर्व अध्यक्ष की हत्या से बिगड़े हालात, बीएलएफ ने मारे पाकिस्तानी सैनिक
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने बदले सुर, कीव से जुड़ा किया चौंकाने वाला दावा
UAE Visa Ban: अमेरिका के बाद यूएई ने बदली वीजा पॉलिसी, 9 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की अफगानिस्तान को चेतावनी: परिणाम भुगतने की धमकी
ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाई, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'