Dominican Republic Nightclub Tragedy: अब तक 184 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

खबर सार :-
डोमिनिकन रिपब्लिक उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप का एक कैरेबियाई देश है। नेशनल अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने गुरुवार सुबह मृतकों के नामों की सूची जारी की और एक बयान में यह भी कहा कि फोरेंसिक डॉक्टरों और पैथोलॉजिस्ट की टीमें अभी भी सभी शवों का पोस्टमार्टम करने के ल

Dominican Republic Nightclub Tragedy: अब तक 184 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा
खबर विस्तार : -

Dominican Republic Nightclub Tragedy:  डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो (नेशनल डिस्ट्रिक्ट) में मंगलवार सुबह हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। हादसा जेट सेट नाइट क्लब की छत गिरने से हुआ। घटना के वक्त सिंगर रूबी पेरेज का कॉन्सर्ट चल रहा था। 

146 लोगों की हुई पहचान

59 वर्षीय पेरेज के अलावा पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल, पूर्व खिलाड़ी टोनी ब्लैंको और मोंटेक्रिस्टी प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज की भी इस हादसे में मौत हो गई। जेट सेट नाइट क्लब में हुए इस हादसे में अब तक अधिकारियों ने 146 लोगों की पहचान कर ली है और 189 लोगों को मलबे से निकाला है।

जारी की गई मृतकों की सूची

वहां की स्थानीय मीडिया के मुताबिक डोमिनिकन रिपब्लिक उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप का एक कैरेबियाई देश है। नेशनल अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने गुरुवार सुबह मृतकों के नामों की सूची जारी की और एक बयान में यह भी कहा कि फोरेंसिक डॉक्टरों और पैथोलॉजिस्ट की टीमें अभी भी सभी शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। मलबे से निकाले गए बाकी शवों की पहचान की जा रही है।

53 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

देश के आपातकालीन संचालन (ईओसी) केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने गुरुवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मृतकों की संख्या की पुष्टि की। मेंडेज़ ने कहा कि 53 घंटे की लगातार तलाशी के बाद बचाव अभियान आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए वे रो पड़े। मेंडेज़ ने बताया कि आज हम ईओसी के प्रमुख के तौर पर अपने 20 साल के सबसे मुश्किल काम को पूरा कर रहे हैं। हमने सारा मलबा हटा दिया। इस दौरान हम 190 लोगों को बचाने में सफल रहे।
 

अन्य प्रमुख खबरें