इस्लामाबाद: 4 मार्च, 2022 को पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादी समूह दाएश-के (इस्लामिक स्टेट खुरासान) का एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद एहसानी उर्फ अनवर अफ़ग़ानिस्तान में मारा गया। दाएश-के एक क्षेत्रीय आतंकवादी संगठन है और इस्लामिक स्टेट (आईएस) का एक हिस्सा है। यह अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया के कुछ हिस्सों में सक्रिय है। इस आतंकवादी संगठन की स्थापना 2015 में पाकिस्तानी और अफ़ग़ान तालिबान के पूर्व सदस्यों ने की थी।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अख़बार के अनुसार, रावलपिंडी स्थित सुरक्षा सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह दाएश-के का एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद एहसानी उर्फ अनवर अफ़ग़ानिस्तान के मज़ार शरीफ़ में मारा गया। एहसानी ने पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई थी। वह ताजिक आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित करने और उन्हें हमले करने के लिए सीमा पार पाकिस्तान ले जाने के लिए भी ज़िम्मेदार था।
सूत्रों ने बताया कि वह पेशावर में कोचा रिसालदार बम विस्फोट का भी मास्टरमाइंड था, जिसमें 67 लोग मारे गए थे। वह 4 मार्च, 2022 को पेशावर की एक शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल था, जिसमें 63 लोग मारे गए थे और 190 से ज़्यादा घायल हुए थे। यह मस्जिद क़िस्सा ख़्वानी बाज़ार के कूचा रिसालदार इलाके में स्थित है। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी जुलिब अल-क़ाबली ने नमाज़ के दौरान पहले मस्जिद के बाहर गोलीबारी की, फिर अंदर घुसकर विस्फोटक जैकेट से खुद को उड़ा लिया।
इस हमले के बाद पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकवादी समूहों द्वारा हमलों की संख्या में वृद्धि हुई। यह हमला पाकिस्तान में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था। 2021 में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासकों की वापसी के बाद से, पाकिस्तान में सीमा पार आतंकवादी घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि हुई है। तालिबान और दाएश-के के बीच वैचारिक और रणनीतिक मतभेद हैं, जो उन्हें एक-दूसरे के प्रति शत्रुतापूर्ण बनाते हैं। दाएश-के ने कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें अगस्त 2021 में काबुल हवाई अड्डे पर हमला भी शामिल है, जिसमें अमेरिकी सैनिक और अफ़ग़ान नागरिक मारे गए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर
अमेरिका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप ने जताया विरोध
डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी धमकी, बोले 'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास'
अफगानिस्तान में आए भूकंप ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत 260 से ज्यादा घायल
Did You Know : भारत-पाक की बढ़ती परमाणु चुनौती के बीच रूस-अमेरिका की हथियारों की जंग फिर गरमाई