Bangladesh: बांग्लादेश में नहीं धम रहा हत्याओं का सिलसिला, 'कट्टरपंथियों'  ने 24 घंटे में दो और हिन्दुओं को मार डाला

खबर सार :-
Bangladesh Hindu Killings: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों की हत्या का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में दूसरे हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान मणि चक्रवर्ती के रूप में की गई है, जो नर्सिंदी जिले के चारसिंदूर बाजार में किराने की दुकान चलाता था।

Bangladesh: बांग्लादेश में नहीं धम रहा हत्याओं का सिलसिला, 'कट्टरपंथियों'  ने 24 घंटे में दो और हिन्दुओं को मार डाला
खबर विस्तार : -

Bangladesh Hindu Killings: बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कट्टरपंथियों ने महज 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में दो हिंदुओं को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। पहली घटना ढाका के पास नर्सिंदी जिले की है। यहां सोमवार रात 40 साल के मणि चक्रवर्ती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया गया है कि वह नर्सिंदी के पलाश उपजिला स्थित चारसिंदूर बाजार में किराने की दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बांग्लादेशी साप्ताहिक पत्रिका ब्लिट्ज ने बताया कि सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। आरोप है कि इस हमले के पीछे किसी कट्टरपंथी धार्मिक समूह का हाथ हो सकता है।

Bangladesh: 38 वर्षीय हिंदू व्यापारी को सरेआम मारी गोली

दूसरी घटना देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में जशोर जिले के मोनीरामपुर उपजिला में हुई। यहां 38 वर्षीय हिंदू व्यापारी राणा प्रताप बैरागी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। राणा प्रताप बैरागी कपालिया बाजार में एक बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक थे और नरैल से प्रकाशित बांग्लादेशी अखबार 'दैनिक बीडी खबर' के कार्यकारी संपादक भी थे। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 5:45 बजे तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने राणा को उसकी फैक्ट्री से बाहर बुलाया, उसे पास की एक सड़क पर ले गए और बहुत करीब से उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।

मोनीरामपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मोहम्मद रजीउल्लाह खान ने घटना की पुष्टि की और कहा कि शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए जशोरे अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है, आरोपियों की पहचान की जा रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है। यह हिंसक घटनाएं बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ जारी हमलों  का हिस्सा हैं।

Bangladesh Hindu Killings: अब तक 7 हिन्दुओं की हत्या

गौरतलब है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। शनिवार को शरीयतपुर जिले के दामुद्या उपजिला में भीड़ ने खोकन चंद्र दास नाम के एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि दो लोगों ने  हिंदू महिला के साथ रेप किया और उसे एक पेड़ से बांधकर उसकी वीडियो बनाई, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। 

पिछले हफ्ते मैमनसिंह जिले के भालुका उपजिला में 40 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, 24 दिसंबर को 29 वर्षीय अमृत मंडल की कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। 18 दिसंबर को, 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास को झूठे ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने मार डाला, उसके शरीर को एक पेड़ से लटका दिया गया और आग लगा दी गई।

अन्य प्रमुख खबरें