Baba Vanga Prediction: भविष्य में होने वाली घटनाओं को जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता। दुनियाभर में कई ऐसी हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां हुईं जो सच साबित हुई हैं। जब भी भविष्यवाणियों का जिक्र होता है तो बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। बाबा वेंगा का नाम उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए भी जाना जाता है।
दुनिया को लेकर बाबा वेंगा ने कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या, अमेरिका में 9/11 हमला और प्राकृतिक आपदा जैसी तमाम भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुई हैं। इन दिनों उनकी एक और डरावनी भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब बाबा वेंगा की ऐसी भविष्यवाणी (Baba Vanga Prediction) सामने आई है, जिससे दुनियाभर के लोगों की चिंता बढ़ गई है।
बता दें कि बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की मृत्यु 1996 में हो गई थी। बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा है। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था। बाबा वेंगा असल में एक महिला थीं और बचपन से ही वह इस दुनिया को नहीं देख सकती थीं। महज 2 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा ने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पर्वत के रूपाइट क्षेत्र में बिताया। वह बल्गेरियन के मशहूर भविष्यवक्ता थी।
बाबा वेंगा ने 1996 में अपने निधन से पहले, वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां कर रखी थी और अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है । इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जुलाई 2025 में होने वाली एक भयानक प्राकृतिक आपदा को लेकर है। हालांकि, यह भी सच है कि बाबा वंगा की भविष्यवाणियां बहुत अस्पष्ट थीं और उनमें कोई स्पष्ट तारीख या नाम नहीं था। आमतौर पर लोग उनके बयानों को घटना के बाद की घटना से जोड़ते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी यह भविष्यवाणी क्या है....
दरअसल बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी जुलाई 2025 में जापान में विनाशकारी सुनामी आ सकती है। वेंगा की इस भविष्यवाणी के अनुसार, 2025 की सुनामी 2011 से तीन गुना अधिक तबाही मचा सकती है। अगर यह सच साबित होती है, तो इसका असर सिर्फ जापान पर ही नहीं, बल्कि फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया जैसे देशों पर भी पड़ेगा। समुद्री इलाकों में बसे शहर और वहां की आबादी को बड़ा खतरा हो सकता है। वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो जापान भूकंप क्षेत्र में आता है और वहां समुद्री हलचल सामान्य बात है, लेकिन वेंगा की यह भविष्यवाणी लोगों के बीच चिंता का विषय बन गई है।
बाबा वेंगा ने 2025 में न सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं का ही नहीं बल्कि युद्ध जैसी बड़ी घटनाओं की भी भविष्यवाणी की थी। हाल ही में भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने इस भविष्यवाणी को और प्रासंगिक बना दिया है। भारत की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि वेंगा की भविष्यवाणियों में सीधे तौर पर किसी देश या नेता का नाम नहीं है, लेकिन उनके अनुयायियों का मानना है कि उनके संकेतों को मौजूदा परिस्थितियों से जोड़कर समझा जा सकता है। ऐसे में 2025 का समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अशांति और संघर्ष का संकेत दे रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश रोका: विदेश मंत्रालय ने जारी की कड़ी चेतावनी
Sheikh Hasina: शेख हसीना को सजा-ए-मौत पर बांग्लादेश में फिर बवाल, सड़कों पर उतरे समर्थक
Sheikh Hasina Sentenced to Death : जानिए उन नेताओं को जिन्हें पहले फांसी की सजा हो चुकी है
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों की मौत
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर