Baba Vanga Prediction: भविष्य में होने वाली घटनाओं को जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता। दुनियाभर में कई ऐसी हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां हुईं जो सच साबित हुई हैं। जब भी भविष्यवाणियों का जिक्र होता है तो बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। बाबा वेंगा का नाम उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए भी जाना जाता है।
दुनिया को लेकर बाबा वेंगा ने कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या, अमेरिका में 9/11 हमला और प्राकृतिक आपदा जैसी तमाम भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुई हैं। इन दिनों उनकी एक और डरावनी भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब बाबा वेंगा की ऐसी भविष्यवाणी (Baba Vanga Prediction) सामने आई है, जिससे दुनियाभर के लोगों की चिंता बढ़ गई है।
बता दें कि बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की मृत्यु 1996 में हो गई थी। बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा है। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था। बाबा वेंगा असल में एक महिला थीं और बचपन से ही वह इस दुनिया को नहीं देख सकती थीं। महज 2 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा ने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पर्वत के रूपाइट क्षेत्र में बिताया। वह बल्गेरियन के मशहूर भविष्यवक्ता थी।
बाबा वेंगा ने 1996 में अपने निधन से पहले, वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां कर रखी थी और अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है । इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जुलाई 2025 में होने वाली एक भयानक प्राकृतिक आपदा को लेकर है। हालांकि, यह भी सच है कि बाबा वंगा की भविष्यवाणियां बहुत अस्पष्ट थीं और उनमें कोई स्पष्ट तारीख या नाम नहीं था। आमतौर पर लोग उनके बयानों को घटना के बाद की घटना से जोड़ते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी यह भविष्यवाणी क्या है....
दरअसल बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी जुलाई 2025 में जापान में विनाशकारी सुनामी आ सकती है। वेंगा की इस भविष्यवाणी के अनुसार, 2025 की सुनामी 2011 से तीन गुना अधिक तबाही मचा सकती है। अगर यह सच साबित होती है, तो इसका असर सिर्फ जापान पर ही नहीं, बल्कि फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया जैसे देशों पर भी पड़ेगा। समुद्री इलाकों में बसे शहर और वहां की आबादी को बड़ा खतरा हो सकता है। वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो जापान भूकंप क्षेत्र में आता है और वहां समुद्री हलचल सामान्य बात है, लेकिन वेंगा की यह भविष्यवाणी लोगों के बीच चिंता का विषय बन गई है।
बाबा वेंगा ने 2025 में न सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं का ही नहीं बल्कि युद्ध जैसी बड़ी घटनाओं की भी भविष्यवाणी की थी। हाल ही में भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने इस भविष्यवाणी को और प्रासंगिक बना दिया है। भारत की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि वेंगा की भविष्यवाणियों में सीधे तौर पर किसी देश या नेता का नाम नहीं है, लेकिन उनके अनुयायियों का मानना है कि उनके संकेतों को मौजूदा परिस्थितियों से जोड़कर समझा जा सकता है। ऐसे में 2025 का समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अशांति और संघर्ष का संकेत दे रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका
ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव : मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने फूंका बिगुल: 8 फरवरी 2026 को देशव्यापी “ब्लैक डे”
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह