Anita Anand : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है। पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) ने भारतीय मूल की अनीता आनंद को नई विदेश मंत्री नियुक्त किया है। अनीता की खास जिम्मेदारी भारत के साथ रिश्ते बेहतर और मजबूत करने की होगी। अनीता पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं। नवनियुक्त विदेश मंत्री अनिता आनंद इससे पहले परिवहन और रक्षा मंत्रालय संभाल चुकी हैं।
दरअसल पिछले महीने हुए चुनावों में दोबारा चुने जाने के बाद पीएम कार्नी ने अनीता को कैबिनेट में वापस आकर विदेश मंत्रालय की जम्मेदारी सौंपी गई। अनीता (Anita Anand ) ने पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ गीता पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान अनीता आनंद ने कहा कि मैं कनाडा की विदेश मंत्री चुने जाने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मिलकर काम करने और एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया बनाने के लिए हमारी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें कि अनिता को मेलोनी जोली की जगह विदेश मंत्री बनाया गया है। अनीता आनंद भारतीय मूल की हैं। अनीता का जन्म 1967 में नोवा स्कोटिया में हुआ था। उनके पिता तमिलनाडु से हैं जबकि उनकी मां पंजाब की रहने वाली है। हालांकि बाद में उनके माता-पिता कनाडा में बस गए। अनीता के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। अनीता टोरंटो विश्वविद्यालय में लॉ प्रोफेसर रह चुकी हैं। वह पहली बार 2019 में ओकविले से सांसद चुनी गईं थी। इसके बाद वह 2021 से 2023 तक रक्षा मंत्री और 2023 से 2024 तक ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष रहीं। उन्होंने 2025 के चुनाव में अपनी सीट बरकरार रखी और मार्क कार्नी की अल्पमत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं। राजनीति में आने से पहले वह पेशे से वकील और प्रोफेसर थीं।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए आम चुनावों में मार्क कार्नी की अगुवाई वाली लिबरल पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। पार्टी ने 343 में से 169 सीटें जीतीं। हालांकि, लिबरल पार्टी 172 से तीन सीटों से बहुमत से चूक गई। लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने सरकार बनाई। कनाडा में लिबरल पार्टी की यह चौथी सरकार है। सबसे खास बात यह कि कार्नी की कैबिनेट में आधी संख्या महिलाओं की है।
कार्नी ने अपनी कैबिनेट में 28 मंत्रियों को जगह दी है। पिछली कैबिनेट में शामिल भारतीय मूल के तीन राजनेताओं को इस बार जगह नहीं मिली है। वहीं अनिता को मेलोनी जोली की जगह विदेश मंत्री बनाया गया है। जबकि जोली को उद्योग मंत्री बनाया गया है। अनिता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त करते हुए पीएम कार्नी ने कहा कि "उनका मिशन भारत के साथ लगभग टूट चुके रिश्तों को फिर से स्थापित करना होगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत करने होंगे।"
अन्य प्रमुख खबरें
ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश रोका: विदेश मंत्रालय ने जारी की कड़ी चेतावनी
Sheikh Hasina: शेख हसीना को सजा-ए-मौत पर बांग्लादेश में फिर बवाल, सड़कों पर उतरे समर्थक
Sheikh Hasina Sentenced to Death : जानिए उन नेताओं को जिन्हें पहले फांसी की सजा हो चुकी है
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों की मौत
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर