ब्रासीलिया: ब्राजील ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का खुलकर समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय संसदीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ब्राजील के नेताओं से मुलाकात की है। इस दौरान ब्राजील के शीर्ष नेतृत्व को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब के हालातों के बारे में जानकारी दी गई।
इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ब्राजील के नेताओं ने भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयास ऑपरेशन सिंदूर के प्रति स्पष्ट समर्थन जताया और पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद की निंदा की। प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील की संसद के अध्यक्ष, कार्यवाहक विदेश मंत्री और भारत-ब्राजील मैत्री समूह के सांसदों से मुलाकात की। ब्राजील के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि ब्राजील भारत का मित्र है और भविष्य में भी मैत्री बनाए रखेगा। सूर्या ने कहा कि यह भारत के लिए बड़ी बात है। ब्राजील का लैटिन अमेरिका और इस पूरे भूगोल में महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील के शीर्ष अधिकारियों के साथ तीन दौर की चर्चा की है। सभी बैठकों में ब्राजील ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का हर तरह से समर्थन किया।
तेजस्वी ने कहा कि भारत को गुयाना, पनामा और कोलंबिया से अपार समर्थन मिला। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिनिधिमंडल में सरफराज अहमद, गंटी हरीश मधुर, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ब्राजील की उप विदेश मंत्री मारिया लॉरा दा रोचा के साथ उनकी बैठक सफल रही। मोनरोविया (लाइबेरिया) में भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा कि पाकिस्तान हमारा बुरा पड़ोसी है। यह पड़ोसी हमेशा हमसे लड़ता रहता है। पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बनता जा रहा है। बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि आतंकवादी अच्छे या बुरे नहीं होते। वे केवल आतंकवादी हैं। यह केवल भारत की लड़ाई नहीं बल्कि पूरी दुनिया की लड़ाई है। भारत वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा में विश्वास करता है।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आतंकवाद किसी क्षेत्र की समस्या नहीं है। इस समय पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला मानवता की हत्या थी। काहिरा (मिस्र) में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हम सभी ने अपने वार्ताकारों को यही संदेश देने की कोशिश की है कि अब समय आ गया है कि उन सभी देशों पर एकमुश्त प्रतिबंध लगाया जाए जो आतंकवाद को राज्य की नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। दुर्भाग्य से पाकिस्तान उन देशों में सबसे आगे है।
मैड्रिड (स्पेन) में डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि हमने स्पेन के विदेश मंत्री से मुलाकात की। सीनेट के सदस्यों से मुलाकात की। हमने स्पेन इंडिया काउंसिल के साथ बैठक की। सबसे पहले हमने आतंकवाद के पीड़ितों का समर्थन करने वाले संघ के साथ बैठक की। विदेश मंत्री से हमें बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि जब भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहेगा या इसे खत्म करना चाहेगा, तो वे उसका समर्थन करेंगे। खबर है कि रूस, लातविया, स्लोवेनिया, ग्रीस और स्पेन की यात्रा पूरी करने के बाद सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत के लिए रवाना होगा। प्रतिनिधिमंडल की नेता कनिमोझी चेन्नई पहुंचेंगी, उनके अन्य सदस्य कल दिल्ली में होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में शटडाउन का संकटः सीनेट में असफल वित्तीय प्रस्ताव, सरकारी दफ्तरों पर ताले लगने की संभावना
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट खुरासान का वरिष्ठ कमांडर, कई हमलों में था शामिल
Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला
Pakistan-Bangladesh relations: पाकिस्तान बढ़ा रहा बांग्लादेश से नजदीकियां, यूनुस से मिले शहबाज शरीफ
Super Typhoon Ragasa : ताइवान, फिलीपींस के बाद हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई जमकर तबाही
बीएसओ के पूर्व अध्यक्ष की हत्या से बिगड़े हालात, बीएलएफ ने मारे पाकिस्तानी सैनिक
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने बदले सुर, कीव से जुड़ा किया चौंकाने वाला दावा
UAE Visa Ban: अमेरिका के बाद यूएई ने बदली वीजा पॉलिसी, 9 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की अफगानिस्तान को चेतावनी: परिणाम भुगतने की धमकी
ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाई, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'