ब्रासीलिया: ब्राजील ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का खुलकर समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय संसदीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ब्राजील के नेताओं से मुलाकात की है। इस दौरान ब्राजील के शीर्ष नेतृत्व को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब के हालातों के बारे में जानकारी दी गई।
इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ब्राजील के नेताओं ने भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयास ऑपरेशन सिंदूर के प्रति स्पष्ट समर्थन जताया और पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद की निंदा की। प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील की संसद के अध्यक्ष, कार्यवाहक विदेश मंत्री और भारत-ब्राजील मैत्री समूह के सांसदों से मुलाकात की। ब्राजील के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि ब्राजील भारत का मित्र है और भविष्य में भी मैत्री बनाए रखेगा। सूर्या ने कहा कि यह भारत के लिए बड़ी बात है। ब्राजील का लैटिन अमेरिका और इस पूरे भूगोल में महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील के शीर्ष अधिकारियों के साथ तीन दौर की चर्चा की है। सभी बैठकों में ब्राजील ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का हर तरह से समर्थन किया।
तेजस्वी ने कहा कि भारत को गुयाना, पनामा और कोलंबिया से अपार समर्थन मिला। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिनिधिमंडल में सरफराज अहमद, गंटी हरीश मधुर, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ब्राजील की उप विदेश मंत्री मारिया लॉरा दा रोचा के साथ उनकी बैठक सफल रही। मोनरोविया (लाइबेरिया) में भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा कि पाकिस्तान हमारा बुरा पड़ोसी है। यह पड़ोसी हमेशा हमसे लड़ता रहता है। पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बनता जा रहा है। बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि आतंकवादी अच्छे या बुरे नहीं होते। वे केवल आतंकवादी हैं। यह केवल भारत की लड़ाई नहीं बल्कि पूरी दुनिया की लड़ाई है। भारत वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा में विश्वास करता है।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आतंकवाद किसी क्षेत्र की समस्या नहीं है। इस समय पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला मानवता की हत्या थी। काहिरा (मिस्र) में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हम सभी ने अपने वार्ताकारों को यही संदेश देने की कोशिश की है कि अब समय आ गया है कि उन सभी देशों पर एकमुश्त प्रतिबंध लगाया जाए जो आतंकवाद को राज्य की नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। दुर्भाग्य से पाकिस्तान उन देशों में सबसे आगे है।
मैड्रिड (स्पेन) में डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि हमने स्पेन के विदेश मंत्री से मुलाकात की। सीनेट के सदस्यों से मुलाकात की। हमने स्पेन इंडिया काउंसिल के साथ बैठक की। सबसे पहले हमने आतंकवाद के पीड़ितों का समर्थन करने वाले संघ के साथ बैठक की। विदेश मंत्री से हमें बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि जब भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहेगा या इसे खत्म करना चाहेगा, तो वे उसका समर्थन करेंगे। खबर है कि रूस, लातविया, स्लोवेनिया, ग्रीस और स्पेन की यात्रा पूरी करने के बाद सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत के लिए रवाना होगा। प्रतिनिधिमंडल की नेता कनिमोझी चेन्नई पहुंचेंगी, उनके अन्य सदस्य कल दिल्ली में होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Sheikh Hasina Sentenced to Death : जानिए उन नेताओं को जिन्हें पहले फांसी की सजा हो चुकी है
बांग्लादेश : शेख हसीना पर फैसला आज, तनावपूर्ण हालात के बीच 'शूट एट साइट' का आदेश
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 42 भारतीयों की मौत
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर
अमेरिका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप ने जताया विरोध