सैमसंग के अगले गैलेक्सी स्मार्टफोन में मिलेगा एडवांस इनबिल्ट प्राइवेसी फीचर, बिना फिल्म लगाए स्क्रीन रहेगी सुरक्षित

खबर सार :-
सैमसंग का नया इनबिल्ट प्राइवेसी फीचर स्मार्टफोन सुरक्षा के क्षेत्र में एक अहम बदलाव साबित हो सकता है। बिना किसी अतिरिक्त एक्सेसरी के स्क्रीन प्राइवेसी देना न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा, बल्कि सार्वजनिक जगहों पर डिजिटल सुरक्षा को भी मजबूत करेगा। वहीं, ओलंपिक एडिशन फोन के जरिए सैमसंग ने टेक्नोलॉजी और खेलों के बीच मजबूत रिश्ता दिखाया है।

सैमसंग के अगले गैलेक्सी स्मार्टफोन में मिलेगा एडवांस इनबिल्ट प्राइवेसी फीचर, बिना फिल्म लगाए स्क्रीन रहेगी सुरक्षित
खबर विस्तार : -

Samsung Galaxy Smartphone: स्मार्टफोन यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करने की दिशा में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने बुधवार को घोषणा की कि उसका आने वाला गैलेक्सी स्मार्टफोन एक नए इनबिल्ट प्राइवेसी फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फीचर की खास बात यह है कि यूजर्स को स्क्रीन की जानकारी छुपाने के लिए किसी अलग प्राइवेसी फिल्म या ग्लास की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पूरी तरह यूजर के कंट्रोल में होगी डिस्प्ले की विजिबिलिटी

कंपनी के अनुसार, यह नया फीचर यूजर को डिस्प्ले की दृश्यता (विजिबिलिटी) को अपने अनुसार बदलने की सुविधा देगा। इसका मकसद सार्वजनिक स्थानों पर फोन इस्तेमाल करते समय होने वाली ‘शोल्डर सर्फिंग’ की समस्या को खत्म करना है, जहां आसपास मौजूद लोग आसानी से स्क्रीन पर झांक सकते हैं। इस तकनीक की मदद से स्क्रीन सामने बैठे व्यक्ति को तो साफ दिखेगी, लेकिन साइड एंगल से देखने वालों के लिए कंटेंट धुंधला हो जाएगा।

अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग प्राइवेसी सेटिंग

सैमसंग ने बताया कि इस फीचर में कई कस्टमाइजेशन विकल्प होंगे। यूजर यह तय कर सकेगा कि कौन-सी ऐप पर कितनी प्राइवेसी चाहिए। उदाहरण के तौर पर, बैंकिंग, मैसेजिंग या ईमेल ऐप्स पर ज्यादा प्राइवेसी और वीडियो या गेमिंग ऐप्स पर सामान्य व्यू रखा जा सकेगा। यह फीचर ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों मोड में काम करेगा।

पांच साल की रिसर्च और इंजीनियरिंग का नतीजा

कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि इस प्राइवेसी फीचर को तैयार करने में पांच साल से ज्यादा का समय लगा है। इस दौरान इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और लगातार सुधार किए गए। सैमसंग ने यूजर्स के व्यवहार को समझने पर खास ध्यान दिया-लोग फोन कैसे इस्तेमाल करते हैं, किस तरह की जानकारी को निजी मानते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें किस स्तर की सुरक्षा की जरूरत होती है।

फरवरी में हो सकता है गैलेक्सी S26 सीरीज का लॉन्च

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सैमसंग फरवरी में गैलेक्सी S26 स्मार्टफोन सीरीज के लिए एक खास लॉन्च इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह नया प्राइवेसी फीचर सबसे पहले गैलेक्सी S26 अल्ट्रा मॉडल में देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर मॉडल का नाम कन्फर्म नहीं किया है।

ओलंपिक एडिशन में पेश हुआ गैलेक्सी Z फ्लिप 7

इसी बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी Z फ्लिप 7 ओलंपिक एडिशन भी पेश किया है। यह खास स्मार्टफोन इटली में होने वाले मिलान-कोर्टिना विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले करीब 90 देशों के 3,800 खिलाड़ियों को दिया जाएगा। ये खेल 6 फरवरी से शुरू होंगे।

डिजाइन में दिखी ओलंपिक भावना और जीत का प्रतीक

कंपनी के अनुसार, यह ओलंपिक एडिशन फोन इटली के नीले रंग और ओलंपिक खेलों की एकता व खेल भावना से प्रेरित है। फोन का गोल्डन कलर मेटल फ्रेम खिलाड़ियों की जीत की चाह, मंच तक पहुंचने के सपने और सैमसंग की ‘बेस्ट बनने’ की सोच को दर्शाता है।

खिलाड़ियों के लिए खास फीचर्स और विक्ट्री सेल्फी इवेंट

इस स्मार्टफोन में खिलाड़ियों के लिए कई उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऐप और गैलेक्सी एथलीट कार्ड, जिससे वे आसानी से अपनी जानकारी साझा कर सकें। इसके अलावा, सैमसंग ‘विक्ट्री सेल्फी’ इवेंट भी आयोजित करेगा, जहां पदक जीतने वाले खिलाड़ी मंच पर ही सेल्फी लेंगे। इस दौरान पेशेवर फोटोग्राफर गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन से करीब 490 खिलाड़ियों की तस्वीरें लेंगे, जिन्होंने इसके लिए सहमति दी है।

अन्य प्रमुख खबरें