Samsung Galaxy Smartphone: स्मार्टफोन यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करने की दिशा में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने बुधवार को घोषणा की कि उसका आने वाला गैलेक्सी स्मार्टफोन एक नए इनबिल्ट प्राइवेसी फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फीचर की खास बात यह है कि यूजर्स को स्क्रीन की जानकारी छुपाने के लिए किसी अलग प्राइवेसी फिल्म या ग्लास की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी के अनुसार, यह नया फीचर यूजर को डिस्प्ले की दृश्यता (विजिबिलिटी) को अपने अनुसार बदलने की सुविधा देगा। इसका मकसद सार्वजनिक स्थानों पर फोन इस्तेमाल करते समय होने वाली ‘शोल्डर सर्फिंग’ की समस्या को खत्म करना है, जहां आसपास मौजूद लोग आसानी से स्क्रीन पर झांक सकते हैं। इस तकनीक की मदद से स्क्रीन सामने बैठे व्यक्ति को तो साफ दिखेगी, लेकिन साइड एंगल से देखने वालों के लिए कंटेंट धुंधला हो जाएगा।
सैमसंग ने बताया कि इस फीचर में कई कस्टमाइजेशन विकल्प होंगे। यूजर यह तय कर सकेगा कि कौन-सी ऐप पर कितनी प्राइवेसी चाहिए। उदाहरण के तौर पर, बैंकिंग, मैसेजिंग या ईमेल ऐप्स पर ज्यादा प्राइवेसी और वीडियो या गेमिंग ऐप्स पर सामान्य व्यू रखा जा सकेगा। यह फीचर ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों मोड में काम करेगा।
कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि इस प्राइवेसी फीचर को तैयार करने में पांच साल से ज्यादा का समय लगा है। इस दौरान इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और लगातार सुधार किए गए। सैमसंग ने यूजर्स के व्यवहार को समझने पर खास ध्यान दिया-लोग फोन कैसे इस्तेमाल करते हैं, किस तरह की जानकारी को निजी मानते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें किस स्तर की सुरक्षा की जरूरत होती है।

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सैमसंग फरवरी में गैलेक्सी S26 स्मार्टफोन सीरीज के लिए एक खास लॉन्च इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह नया प्राइवेसी फीचर सबसे पहले गैलेक्सी S26 अल्ट्रा मॉडल में देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर मॉडल का नाम कन्फर्म नहीं किया है।
इसी बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी Z फ्लिप 7 ओलंपिक एडिशन भी पेश किया है। यह खास स्मार्टफोन इटली में होने वाले मिलान-कोर्टिना विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले करीब 90 देशों के 3,800 खिलाड़ियों को दिया जाएगा। ये खेल 6 फरवरी से शुरू होंगे।

कंपनी के अनुसार, यह ओलंपिक एडिशन फोन इटली के नीले रंग और ओलंपिक खेलों की एकता व खेल भावना से प्रेरित है। फोन का गोल्डन कलर मेटल फ्रेम खिलाड़ियों की जीत की चाह, मंच तक पहुंचने के सपने और सैमसंग की ‘बेस्ट बनने’ की सोच को दर्शाता है।
इस स्मार्टफोन में खिलाड़ियों के लिए कई उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऐप और गैलेक्सी एथलीट कार्ड, जिससे वे आसानी से अपनी जानकारी साझा कर सकें। इसके अलावा, सैमसंग ‘विक्ट्री सेल्फी’ इवेंट भी आयोजित करेगा, जहां पदक जीतने वाले खिलाड़ी मंच पर ही सेल्फी लेंगे। इस दौरान पेशेवर फोटोग्राफर गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन से करीब 490 खिलाड़ियों की तस्वीरें लेंगे, जिन्होंने इसके लिए सहमति दी है।
अन्य प्रमुख खबरें
एआई ‘सहकर्मी’ की तरह मदद करेगा, नौकरी नहीं छीनेगाः एक्सपर्ट्स
एआई आर्किटेक्चर के सभी स्तरों पर भारत की मजबूत पकड़ः अश्विनी वैष्णव
भारत छोड़ने की अटकलों पर वनप्लस का विराम, सीईओ ने कहा- “ऑपरेशन पूरी तरह सामान्य”
अश्लील कंटेंट पर ‘एक्स’ ने मानी चूक, 600 से अधिक अकाउंट डिलीट, ग्रोक AI पर कसा शिकंजा
एलन मस्क का बड़ा ऐलान, 2 गीगावाट तक बढ़ेगी एक्सएआई की कंप्यूटिंग क्षमता
एआई के नए युग में भारत का 'इंडियाएआई मिशन', 10,300 करोड़ रुपए का बजट, 38,000 जीपीयू तैनात
Tecno Pova Curve 2 5G : दमदार बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ जल्द दे सकता है दस्तक
10,001mAh बैटरी के साथ जल्द आ सकता है Realme का नया स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी
साइबर ठगी पर डीओटी का बड़ा प्रहार, एफआरआई से 6 महीने में 660 करोड़ रुपए के फ्रॉड पर कसी नकेल
सैमसंग ने पेश किया दुनिया का पहला एक्सिनोस 2600 चिपसेट, गैलेक्सी S26 को मिलेगी 2nm की ताकत
भारतीय टीम के सैटेलाइट इंटरनेट कॉन्सेप्ट ने जीता नासा का 2025 स्पेस ऐप्स चैलेंज
Australia Social Media Ban: नए कानून के तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन