Mac Users रहें सावधान, फिशिंग कैंपेन से इस तरह हैक किया जा रहा डाटा

Summary : अगर आप भी Mac Use करते हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है। एक फिशिंग कैंपेन Mac Users को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों यह Windows Users को निशाना बना रहा था। ऐसे में Mac Users को काफी सावधान रहने की जरूरत है।

Mac Users: अगर आप भी Mac Use करते हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है। एक फिशिंग कैंपेन Mac Users को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों यह Windows Users को निशाना बना रहा था। ऐसे में Mac Users को काफी सावधान रहने की जरूरत है। 

निजी जानकारी चुराने की फिराक में हैं Scammer

LayerX Labs ने फिशिंग कैंपेन को लेकर जानकारी साझा की है। बताया गया है कि यह फिशिंग कैंपेन पहले Windows Users को निशाना बना रहा था लेकिन अब यह Mac Users को भी अपने जाल में फंसाने में लगे हुए हैं। इसके जरिए Hackers यूजर्स की निजी जानकारी में सेंधमारी करना चाह रहे हैं। ऐसे में अगर आप Mac User हैं तो आपको सतर्क रहना चाहिए। 

माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी अलर्ट की तरह दिखाते हैं Notification

फिशिंग कैंपेन को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया गया है कि हैकर्स Mac Users को निशाना बनाने के लिए उनके सिस्टम पर माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी अलर्ट की तरह Notification भेज रहे हैं। इससे यूजर जल्दी इन पर विश्वास कर ले और यह अपनी चाल में कामयाब हो जाएंगे। 

ऐसे लोगों को बना रहे निशाना

फिशिंग कैंपेन चला रहे हैकर्स के निशाने पर ऐसे Mac Users हैं, जो किसी Website का नाम डालकर कोई भी चीज सर्च करते हैं। जैसे कोई यूजर किसी Website का गलत नाम डालकर सर्च करता है तो अलग-अलग साइट्स से होकर Phishing Attack के पेज पर पहुंच जाता है। इसके लिए कोड में कुछ एडजस्टमेंट कर दिए जाते हैं। LayerX Labs का कहना है कि यह अब तक सबसे बड़ा कैंपेन है, जो कि Mac Users को फंसाने के लिए चलाया जा रहा है। बताया कि यह अभी शुरूआत है, आने वाले समय में कई मामले देखने को मिल सकते हैं। 

कैसे करें बचाव

LayerX Labs ने Mac Users को सुझाव दिया है कि इस Phishing Attack से बचने के हमेशा आप कोई भी चीज सर्च करने के लिए Website का सही एड्रेस ही टाइप करें। अगर आपको कोई भी Web Page संदिग्ध लगता है तो वहां पर आप किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बिल्कुल परहेज करें। बता दें कि दुनिया में तेजी से Cyber Crime बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यूजर्स को बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी हैं।
 

अन्य प्रमुख खबरें