War 2 Teaser : ऋतिक रोशन और जूनियर NTR का फुल ऑन एक्शन, कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

खबर सार :-
War 2 Teaser : अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित धमाकेदार एक्शन फिल्म वॉर 2 में जूनियर एनटीआर बिल्कुल नए और दमदार लुक में नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर के रोल में लौट रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।

खबर विस्तार : -

War 2 Teaser : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan ) और साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर-2' का टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया। मेकर्स ने जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के बर्थडे पर  'वॉर-2' का टीजर जारी कर फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दिया। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। टीजर के साथ ही मेकर्स ने अलग-अलग भाषाओं में पोस्टर भी रिलीज किए हैं । 

War 2 Teaser : बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे  जूनियर NTR

दरअसल साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर-2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि इसके जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। 'वॉर-2' के टीजर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन का जबरदस्त एक्शन दिखे। दोनों स्टार्स आमने-सामने भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है। 

War 2 Teaser : इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये धमाकेदार एक्शन फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार एनटीआर बिल्कुल नए और दमदार लुक में नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर के रोल में लौट रहे हैं। इसके अलावा कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। टीजर में उनका बिकिनी लुक देखने को मिला है और वो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 

बता दें कि 'वॉर-2' साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ ने दमदार भूमिका निभाई थी और वाणी कपूर ने भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'वॉर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 318.01 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। 

अन्य प्रमुख खबरें