War 2 Teaser: ऋतिक-NTR के बीच शुरू हुई 'वॉर', कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, धुआंधार ट्रेलर जारी

खबर सार :-
War 2 Teaser: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का दमदार फाइट सीन देखने को मिलेगा। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में कियारा ने ग्लैमर तड़का लगाया है। यह फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

War 2 Teaser: ऋतिक-NTR के बीच शुरू हुई 'वॉर', कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, धुआंधार ट्रेलर जारी
खबर विस्तार : -

War 2 Teaser: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है। साथ ही, फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा हो गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 'भारत पहले' का संदेश दिया। ट्रेलर में दोनों सैनिक की भूमिका में एक-दूसरे से मुकाबला करते और 'देश सबसे पहले' कहते नज़र आए।

War 2 Teaser: कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

2 मिनट से ज़्यादा लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक की परछाईं और एनटीआर की 'हथियार' बनने की शपथ से होती है। ट्रेलर में एक्शन सीन और हथियार तो दिखाए गए हैं, लेकिन कहानी का ज़्यादा खुलासा नहीं किया गया है। साफ़ है कि दोनों ही सैनिक हैं, जिनके लिए देश सर्वोपरि है। वहीं ट्रेलर में कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आई।  कियारा ऋतिक के साथ रोमांस और एक्शन में भी नज़र आईं। वहीं, टाइगर श्रॉफ का स्पेशल अपीयरेंस एक तस्वीर के ज़रिए दिखाया गया, जहां ऋतिक का किरदार 'कबीर' उन्हें याद करता नज़र आ रहा है।

War 2 Teaser: दमदार सीन

ट्रेलर के अंत में भगवद गीता के श्लोक 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचना' का भी ज़िक्र है, जिसका अर्थ है कि अपना कर्तव्य करना आपका अधिकार है, परिणाम की चिंता मत करो। यह श्लोक परिणाम की चिंता किए बिना कर्तव्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहता है।  ट्रेलर शेयर करते हुए ऋतिक और एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तूफ़ान के लिए तैयार हो जाइए, वॉर  शुरू हो गया है! 'वॉर 2'! यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।"

'वॉर 2'  के जारिए एनटीआर करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया का एक हिस्सा है। यह 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक और टाइगर मुख्य भूमिकाओं में थे। 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया का एक हिस्सा है। इस फिल्म के ज़रिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। 

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की एक्शन ड्रामा 'वॉर-2' भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज़ की जाएगी। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी भारतीय फिल्म को डॉल्बी सिनेमा में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही, यह उत्तरी अमेरिका, यूके, यूएई, सऊदी अरब, कुवैत समेत कई देशों में भी रिलीज़ होगी।

अन्य प्रमुख खबरें