War 2 Teaser: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है। साथ ही, फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा हो गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 'भारत पहले' का संदेश दिया। ट्रेलर में दोनों सैनिक की भूमिका में एक-दूसरे से मुकाबला करते और 'देश सबसे पहले' कहते नज़र आए।
2 मिनट से ज़्यादा लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक की परछाईं और एनटीआर की 'हथियार' बनने की शपथ से होती है। ट्रेलर में एक्शन सीन और हथियार तो दिखाए गए हैं, लेकिन कहानी का ज़्यादा खुलासा नहीं किया गया है। साफ़ है कि दोनों ही सैनिक हैं, जिनके लिए देश सर्वोपरि है। वहीं ट्रेलर में कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आई। कियारा ऋतिक के साथ रोमांस और एक्शन में भी नज़र आईं। वहीं, टाइगर श्रॉफ का स्पेशल अपीयरेंस एक तस्वीर के ज़रिए दिखाया गया, जहां ऋतिक का किरदार 'कबीर' उन्हें याद करता नज़र आ रहा है।
ट्रेलर के अंत में भगवद गीता के श्लोक 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचना' का भी ज़िक्र है, जिसका अर्थ है कि अपना कर्तव्य करना आपका अधिकार है, परिणाम की चिंता मत करो। यह श्लोक परिणाम की चिंता किए बिना कर्तव्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहता है। ट्रेलर शेयर करते हुए ऋतिक और एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तूफ़ान के लिए तैयार हो जाइए, वॉर शुरू हो गया है! 'वॉर 2'! यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।"
बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया का एक हिस्सा है। यह 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक और टाइगर मुख्य भूमिकाओं में थे। 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया का एक हिस्सा है। इस फिल्म के ज़रिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की एक्शन ड्रामा 'वॉर-2' भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज़ की जाएगी। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी भारतीय फिल्म को डॉल्बी सिनेमा में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही, यह उत्तरी अमेरिका, यूके, यूएई, सऊदी अरब, कुवैत समेत कई देशों में भी रिलीज़ होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Sarzameen Movie Review: देश से बढ़कर बेटा भी नहीं....झकझोर कर रख देगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी
पॉप किंग माइकल जैक्सन की बायोपिक की रिलीज डेट हुई चेंज, जानें कब आएगी फिल्म
Tanushree Dutta Harassment : तनुश्री दत्ता का मार्मिक वीडियो, मेरी मदद करो, कहीं देर न हो जाए...
Saiyaara OTT Release : टूटे दिलों की एक नई उड़ान, अब जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर
Avatar 3 Poster Out: अवतार-3 में नए विलेन की हुई एंट्री , पोस्टर जारी कर मेकर्स ने बताई रिलीज डेट
Drishyam 3 Controversy : जीतू जोसेफ ने हिंदी वर्जन की शूटिंग रोकने की दी धमकी
Saiyaara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का धमाल, तीन दिन में लागत से अधिक की कमाई
... जब अपनी मौत की खबर सुनकर हिल गई थी एक्ट्रेस, घर पहुंची तो माता-पिता थे बदहवास
Urfi Javed : लिप फिलर्स हटवाकर फैंस को किया हैरान, दर्द भरा अनुभव किया साझा!