War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू

खबर सार :-
War 2 Movie Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज का इंतजार आज खत्म हो गया है। फिल्म 14 अगस्त 2025 यानी आज रिलीज़ हो चुकी है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि क्या यह फिल्म पहली 'वॉर' से बेहतर है या कमज़ोर।

War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू
खबर विस्तार : -

War 2 Movie Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (Hrithik-Junior NTR) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वाईआरएफ फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर-2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक के साथ-साथ जूनियर एनटीआर का एंट्री सीन भी दमदार है। दोनों फिल्म में और स्क्रीन प्रेज़ेंस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पहले हाफ के एक्शन और कार चेज सीन आपका दिल जीत लेंगे। वहीं, ऋतिक पहली बार कियारा आडवाणी के साथ रोमांस भी करते नजर दिख रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड पर यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले फिल्म का रिव्यू जान लीजिए...

War 2 Movie Review: दर्शकों की मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया 

वाईआरएफ फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर-2' ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 2019 की हिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।  'वॉर-2' देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकले एक दर्शक ने कहा, "मुझे फिल्म बहुत पसंद आई, पूरी फिल्म में सभी का काम अच्छा है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ने बेहतरीन काम किया है। दोनों ही अनुभवी कलाकार हैं। इसमें लड़ाई बहुत खतरनाक है। संगीत भी देशभक्ति से भरपूर है। 

एक अन्य दर्शक ने कहा, "फिल्म अच्छी है, एक्शन भी अच्छा है। यह ज़्यादा काल्पनिक लग रही है। वॉर-1 ज़्यादा वास्तविक लग रही थी। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, दोनों ने अच्छा काम किया है। ऋतिक के एक प्रशंसक को फिल्म बहुत पसंद आई, उन्होंने कहा, "फिल्म अच्छी थी, काफी अच्छी, मुझे बहुत मज़ा आया। एक्शन अच्छा था। वीएफएक्स अच्छे हैं। मुझे यकीन है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन को देखने के बाद आप निराश नहीं होंगे। उनका लुक और एक्शन कमाल का है। एक अन्य ने कहा- ऋतिक और एनटीआर दोनों कमाल के हैं। हालांकि फिल्म का संगीत कमजोर है। दोनों कलाकारों का डांस उतना अच्छा नहीं है। कियारा के किरदार में वो दम नहीं है।

War 2 Movie Review: फिल्म की कहानी

निर्माता आदित्य चोपड़ा की जासूसी दुनिया पर आधारित फिल्म 'वॉर 2' की कहानी एक ऐसे देशभक्त की है जो दुनिया के लिए गद्दार हो सकता है लेकिन देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकता है। इसकी कहानी मेजर कबीर और विक्रम के इर्द-गिर्द घूमती है। 'वॉर' में कबीर (ऋतिक रोशन) देश के लिए लड़ते नजर आए थे लेकिन इस बार उन्हें एक खतरनाक भाड़े के हत्यारे के रूप में दिखाया गया है। 

दरअसल, वह अपने बॉस कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) के आदेश पर एक अंतरराष्ट्रीय हत्यारा होने का नाटक करते हैं। दुश्मन भी उनकी इस चाल को समझ नहीं पाते। इसमें कली को देश के दुश्मनों के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में दिखाया गया है। कबीर रॉ के अधीन काम करता है, जहां उसका बॉस विक्रम कौल (अनिल कपूर) है। रॉ में उसकी पूर्व प्रेमिका काव्या लूथरा (Kiara Advadi) भी शामिल है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए रॉ में शामिल हुई है। इस बार विक्रम रॉ में एक स्पेशल यूनिट ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं, जिसे जूनियर एनटीआर निभा रहे हैं। ऐसे में फिल्म का आधे से ज़्यादा दारोमदार जूनियर एनटीआर पर है। इसकी कहानी में कुछ भी नया नहीं है।

War 2 Movie Review: क्लाइमैक्स में है असली मजा

पहले हॉफ में जहा जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा वहीं सेकेंड हाफ में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा ढेर सारी डायलॉगबाजी भी इसमें है। अयान ने फिल्म का क्लाइमेक्स बेहतरीन बनाया है। 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के 20 मिनट के क्लाइमेक्स में कई राज़ खुलते हैं, जो आपको हिलाकर रख देंगे। लेकिन, ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

अन्य प्रमुख खबरें