Vijay Deverakonda Kingdom Movie Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। गौतम तिन्नौरी के डायरेक्शन में बनी किंगडम को हिंदी में 'साम्राज्य' के नाम से रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा का भौकाल देखने को मिला। उनके साथ फिल्म भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव कंचराना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
यह तेलुगु जासूसी एक्शन थ्रिलर गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित और सितारा एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित है। फिल्म विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अंडरकवर जासूस 'सूर्या' के किरदार में नजर आ रहे हैं। लंबे समय से फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे विजय के लिए यह फिल्म उनके करियर का सबसे अहम मोड़ साबित हो सकती है। विजय की एक्टिंग को लेकर अब प्रशंसक सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विजय देवरकोंडा की 'साम्राज्य' को अच्छे रिव्यू मिल रहे है। कुछ लोगों ने फिल्म की स्लो स्क्रीनप्ले पर सवाल उठाए हैं, जबकि कई लोगों ने फिल्म को अच्छा बताया है। फिल्म में विजय एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो श्रीलंका में एक मिशन पर है। सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा है, फिल्म विजय की कम और सूरी की ज़्यादा लगती है, जबकि एक अन्य ने लिखा है कि यह विजय की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। एक अन्य ने लिखा, "किंग देवरकोंडा का बेहतरीन अभिनय और भारतीय सिनेमा की शानदार BGM मास्टरपीस... हमारे नए पावरस्टार का स्वागत है।" एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- 'किंगडम पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। निर्देशक ने एक मजबूत कहानी दी है, विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में दमदार भूमिका में हैं।
बता दें, लाइगर, खुशी और द फैमिली स्टार की असफलता के बाद, अब विजय फिल्म किंगडम (हिंदी में साम्राज्य) से सफलता का स्वाद चखने जा रहे हैं। एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ को मिल रहे रिव्यू से लग रहा है कि एक्टर ने कई निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद बड़े पर्दे पर दमदार कमबैक किया है। फिल्म के निर्देशक ने नानी के साथ जर्सी जैसी हिट फिल्म दी है और कहा जा रहा है कि साम्राज्य भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। किंगडम दो भागों में बनेगी।
ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं कुछ दर्शकों ने यह भी माना कि क्लाइमेक्स से पहले फिल्म की गति थोड़ी धीमी हो जाती है। हालांकि, विजय की जबरदस्त एक्टिंग और अनिरुद्ध के संगीत के आगे यह कमी नहीं कहीं नहीं टिकती। फिल्म में भाग्यश्री बोरसे का किरदार काबिले तारीफ है। दर्शकों को उनकी और विजय की केमिस्ट्री पसंद आ रही है। सत्यदेव का रोल फिल्म में और गहराई जोड़ता है।
फिल्म की सबसे खासियतों में से एक इसका संगीत है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीतबद्ध किया है। हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट में, अनिरुद्ध ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ की और इसे सभी के लिए एक "मील का पत्थर" बताया। शुरुआती रिव्यू से तो लग रहा है कि 'साम्राज्य' एक्टर विजय के करियर को पटरी पर ला सकती है। यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, लेकिन इसका दिल छू लेने वाला पहलू इसके भावनात्मक दृश्य हैं, जो विजय के अभिनय को दर्शकों के सामने खुलकर ला रहे हैं।
किंगडम पहले दिन 'सैयारा' के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। किंगडम के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 18 से 20 करोड़ रुपये कमा सकती है। जबकि किंगडम ने एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा संग रचाई दूसरी शादी ? तस्वीरें आई सामने
बेगम अख्तर : मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द
The Family Man 3 का इंतजार हुआ खत्म, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस दिन होगा स्ट्रीम
Alia Bhatt: बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, कैमरे से छुपाती नजर आई राहा कपूर का चेहरा
बलूचिस्तान पर बयान से भड़का पाकिस्तान, सलमान खान को घोषित किया ‘आतंकवादी’
Satish Shah: कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह अपने छोड़ गए इतनी संपत्ति
Thamma Box Office: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' ने भी छापे नोट
रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा 'द गर्लफ्रेंड' का दमदार ट्रेलर रिलीज
Satish Shah Death: मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से लड़ रहे थे जंग
पवन सिंह ने औलाद के लिए झोली फैलाकर छठी मैया से लगाई गुहार, नया छठ गीत सुनकर आंसू रोक नहीं पाएंगे
Thamma Box Office: तीन दिन में 'थामा' ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 'एक दीवाने की दीवानियत' का भी जलवा
Deepika Padukone: गाल पर डिंपल, गहरी आंखें... दीपिका-रणवीर ने दिखाई बेटी 'दुआ' की पहली झलक