Varun Dhawan Birthday: 38 के हुए वरुण धवन, 7 साल में दी 11 फिल्में... एक भी फ्लॉप नहीं

खबर सार :-
Varun Dhawan Birthday: वरुण धवन इंडस्ट्री के वो चमकते सितारे हैं जो अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीत लेते हैं। जब भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की बात आती है तो वरुण धवन का नाम सबसे पहले लिया जाता है

Varun Dhawan Birthday: 38 के हुए वरुण धवन, 7 साल में दी 11 फिल्में... एक भी फ्लॉप नहीं
खबर विस्तार : -

Varun Dhawan Birthday: वरुण धवन इंडस्ट्री के वो चमकते सितारे हैं जो अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीत लेते हैं। जब भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की बात आती है तो वरुण धवन का नाम सबसे पहले लिया जाता है। वरुण आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। 

Varun Dhawan Birthday: वरुण धवन ने फैन्स के साथ मनाया जन्मदिन

लाखों लोग वरुण धवन के काम और लुक्स के दीवाने हैं। उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। एक्टर जितना अपने काम को महत्व देते हैं, उतना ही महत्व वो अपनी जिंदगी में फैन्स को भी देते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपना 38वां जन्मदिन फैन्स के बीच मनाया। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वो फैन्स के बीच जाते हैं, उनसे बात करते हैं, डांस करते हैं।

 इतना ही नहीं, वह वीडियो कॉल के जरिए भी फैन्स से जुड़ते हैं। इसके बाद वह केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते हैं। वीडियो के आखिर में वह फैन्स को ऑटोग्राफ देते और उनके साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आते हैं। 

Varun Dhawan बनना चाहते थे रेसलर 

डेविड धवन के छोटे बेटे की जिंदगी काफी दिलचस्प घटनाओं से भरी रही है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक्टर नहीं बल्कि रेसलर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें पर्दे के सामने ले आई।  24 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्में वरुण धवन ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया। जब वह इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने एक नाइट क्लब में पार्ट टाइम जॉब की। इसके अलावा वह पैम्फलेट भी बांटते थे, ताकि अपना खर्च खुद उठा सकें।

 देश लौटने के बाद उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और एक्टिंग सीखने के लिए बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया। जिसके बाद उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में बतौर हीरो काम करने का ऑफर मिला। इस फिल्म से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने भी डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट रही, इसके बाद वरुण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में कीं।

Varun Dhawan: लगातार दी 11 हिट फिल्में

वरुण धवन की फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पातीं, लेकिन लोग उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं, वहीं वरुण ने अपने करियर के शुरुआती 7 सालों में हर फिल्म को हिट दिया है। वरुण धवन ने लगातार 11 हिट फिल्मों का ऐसा कारनामा किया, जिसने उन्हें शाहरुख खान जैसे बादशाह के रिकॉर्ड के बराबर ला खड़ा किया। फिलहाल उनकी झोली में कई फिल्में हैं, जिनमें 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'भेड़िया 2', 'है जवानी तो इश्क होना ही था', 'बॉर्डर 2', 'बेबी जॉन' शामिल हैं।

अन्य प्रमुख खबरें