Urvashi Rautela Cannes 2025 : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरत और ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रेड कार्पेट पर उर्वशी ने अतरंगी लुक से फैंस का दिल जीत लिया था। लेकिन शोहरत के साथ अक्सर विवाद भी जुड़े रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह होटल की सीढ़ियों पर पोज देती नजर आई थीं। इस वीडियो को लेकर एक इन्फ्लुएंसर ने उन पर फोटोशूट के लिए रास्ता रोकने का आरोप लगाया था, जिससे दूसरे लोगों को असुविधा हो रही थी।
इन आरोपों के बीच अब उर्वशी का बयान सामने आया है, उन्होंने पूरी सच्चाई बताते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "मेरे सभी ग्लोबल फैन्स, कान्स फेस्टिवल कम्युनिटी और सच्चाई का साथ देने वालों को नमस्कार। मैं 'डाइट सब्या' नाम के एक गुमनाम पेज द्वारा फैलाए गए झूठ का दृढ़ता से विरोध करती हूं। उन्होंने झूठा दावा किया है कि मैंने कान्स में सीढ़ियों को ब्लॉक किया था। जबकि सच्चाई यह है कि मेरी टीम ने वहां फोटोशूट के लिए पूरी अनुमति ली थी।"
अभिनेत्री ने आगे लिखा, "हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का सम्मान किया है। मैं इस फेस्टिवल का दिल से सम्मान करती हूं और हमने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। 'डाइट सब्या', जो 'डाइट प्राडा' की सस्ती कॉपी है, उसमें बिल्कुल भी मौलिकता नहीं है। वह दूसरों को नीचा दिखाकर और जहर भरी अफवाहें फैलाकर खबरों में बने रहते हैं, खासकर उन लोगों के खिलाफ जो अपनी पहचान बनाने और दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, जैसे कि मैं।''
अपनी पोस्ट में उर्वशी ने आगे लिखा, ''मैंने इस बेकार और ध्यान आकर्षित करने वाली चीज को ब्लॉक और रिपोर्ट कर दिया है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि उनके झूठे आरोपों को नजरअंदाज करें। मेरी पहचान मेरी कड़ी मेहनत और लगन से बनी है। 'डाइट सब्या' जैसे लोग और उनके संकीर्ण सोच वाले झूठ कभी मेरी चमक को कम नहीं कर सकते। मैं हमेशा मजबूत रहूंगी और लोगों को प्रेरित करूंगी।''
27 मई को उर्वशी ने एक पोस्ट में लिखा, "तो जाहिर है कि मैं 'जीरो करिश्मा' के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं? डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं....मैं यहां किसी की नकल करने नहीं आई हूं...मैं ब्लूप्रिंट हूं। कान्स ने मुझे घुलने-मिलने के लिए नहीं बुलाया। मैं अलग दिखने के लिए आई थी। अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल या मेरा आत्मविश्वास आपको असहज करता है, तो एक या दो गहरी सांस लें। मैं हर किसी की पसंद नहीं हूँ। मैं आतिशबाजी के साथ शैंपेन की तरह हूं।"
अन्य प्रमुख खबरें
Ameesha Patel: सनी देओल 'गदर 3' से फिर उड़ाएंगे गर्दा , सकीना का कटेगा पत्ता !
Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मनोज बाजपेयी-“लोगों को भी सुरक्षित रहने का अधिकार”
Jyoti Chandekar: दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियों आया सामने
The Bengal Files : ‘द बंगाल फाइल्स’का ट्रेलर रिलीज, कोलकाता में जमकर हुआ बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस
Border 2: एक बार फिर दुश्मनों का खात्मा करने आ रहे Sunny Deol,'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने
War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज
World Organ Donation Day : आंखों से लेकर पूरे शरीर तक, इन अभिनेताओं ने किया है अंगदान
Baaghi 4 का टीजर जारी...इस बार संजय दत्त से भिड़ेंगे टाइगर श्रॉफ, भयंकर होगा खून-खराबा