Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज, बेटों ने पिता की तस्वीर के साथ देखी फिल्म

खबर सार :-
Udaipur Files Movie Release : उदयपुर के चर्चित और दिल दहला देने वाले कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है। इस फिल्म अभिनेत्रा विजय राज कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है।

Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज, बेटों ने पिता की तस्वीर के साथ देखी फिल्म
खबर विस्तार : -

Udaipur Files Movie Release: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से विवादों और कानूनी अड़चनों का सामना कर रही 'उदयपुर फाइल्स' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद 8 अगस्त यानी आज देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है।

Udaipur Files Movie Release: बेटों ने देखी फिल्म

इस दौरान दोनों बेटों ने अपने पिता की तस्वीर अपने पास रखी और उनके लिए एक सीट भी आरक्षित कर ली, मानो कन्हैयालाल भी अपनी कहानी पर्दे पर देख रहे हों। फिल्म रिलीज़ के मौके पर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और 21 चौकियों पर विशेष टीमें तैनात की गई है।

 कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने फिल्म के बारे में कहा, "यह फिल्म मेरे पिता के साथ हुई त्रासदी को दर्शाती है। यह एक सच्ची कहानी है और मुझे उम्मीद है कि इसके जरिए उन्हें न्याय मिलेगा।" यश ने बताया कि यह फिल्म उनके परिवार का दर्द देश के सामने लाएगी। आज भी मेरा परिवार उस दर्द से जूझ रहा है। हम अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें सफलता नहीं मिली है।

2022 में हुई कन्हैयालाल की हत्या

बता दें कि जून 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। कन्हैयालाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन किया था, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने सांप्रदायिक सौहार्द को गहरा आघात पहुंचाया था। अब इस घटना की सच्चाई को फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' में सामने लाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका में हैं। 

इस फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जिसमें विजय राज कन्हैयालाल की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को 55 कट्स के साथ रिलीज करने की अनुमति दी है।  दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी हाल ही में फिल्म की रिलीज को हरी झंडी देते हुए कहा कि इससे निष्पक्ष सुनवाई प्रभावित नहीं होगी।

Udaipur Files Movie Release: सिनेमाघरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौरतलब है कि 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ के साथ ही उदयपुर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थिएटर के आसपास मौजूद थे। शहर के छह संवेदनशील थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था, जबकि 21 चौकियों पर विशेष टीमें निगरानी रख रही थीं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए थिएटर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।

Udaipur Files Release: पत्नी ने फिल्म देखने से किया इनकार 

 कन्हैयालाल की पत्नी जसोदा साहू ने फिल्म देखने से इनकार कर दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जब फिल्म पर प्रतिबंध लगा था, तब उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर अपील की थी। उन्होंने कहा, "यह फिल्म हमारे परिवार के संघर्ष और दर्द की सच्ची तस्वीर है। इसे सभी को देखना चाहिए। वही घटना फिर से आंखों के सामने आएगी, इसलिए केवल बच्चे ही इसे देखने जाएंगे। बच्चों की चाची और मौसी ने भी फिल्म देखने से इनकार कर दिया है। हालांकि, हमने ट्रेलर देखा है और फिल्म देखने की हिम्मत नहीं है। तमाम बाधाओं के बावजूद, फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में, अब हमें विश्वास है कि न्याय जरूर मिलेगा।" 

अन्य प्रमुख खबरें