Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

खबर सार :-
Tu Meri Main Tera Box Office Collection Day : कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की लेटेस्ट फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं की है।

Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
खबर विस्तार : -

Tu Meri Main Tera Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ओपनिंग डे पर ही औंधे मुंह गिर गई। भारी प्रमोशन और स्टार-स्टडेड कास्ट के बावजूद, फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। इसका सबसे बड़ा कारण रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' है, जिसकी जबरदस्त कमाई नई रिलीज पर भारी पड़ रही है। क्रिसमस की छुट्टी भी फिल्म की कमाई नहीं करा पाई।

Tu Meri Main Tera Box Office Collection: पहले दिन की औसत कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने पहले दिन सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये कमाए। हैरानी की बात है कि ओपनिंग डे पर कमाई में एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के मुकाबले कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई। क्रिसमस की छुट्टी भी फिल्म की कमाई को कोई खास बढ़ावा नहीं दे पाई।

Tu Meri Main Tera Box Office Collection: 'धुरंधर' का दबदबा जारी

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 5 दिसंबर को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अपनी मज़बूत पकड़ बनाए रखी है। क्रिसमस के दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.50 करोड़ रुपये कमाए, जो कार्तिक और अनन्या की फिल्म से लगभग तीन गुना ज़्यादा है। फिल्म ने अब तक भारत में लगभग 633 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। बात अगर 'धुरंधर' की करें, तो रणवीर सिंह की फिल्म को कल क्रिसमस की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है और फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई की है, जो 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से लगभग 4 गुना ज्यादा है।

Tu Meri Main Tera Movie Reviews: फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

'तू मेरी मैं तेरा' को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और अरुणा ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि, कमज़ोर कहानी फिल्म की सबसे बड़ी कमज़ोरी बनकर उभरी है। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान ने किया है, जो 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए जाने जाते हैं, और इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

Tu Meri Main Tera Movie Reviews: फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत रेहान और रूमी से होती है, जो एक ट्रिप के दौरान मिलते हैं। सफर का मजा, छोटी-छोटी बातें और साथ बिताए पल उन्हें करीब लाते हैं। उन्हें खुद पता नहीं चलता कि यह रिश्ता दोस्ती से प्यार में कब बदल जाता है। लेकिन कहानी में इमोशनल मोड़ तब आता है जब शादी की बात आती है। रूमी अपने पिता को अकेला छोड़ने से डरती है - एक तरफ प्यार है, तो दूसरी तरफ परिवार के प्रति जिम्मेदारी। यही दुविधा इस फिल्म को एक आम लव स्टोरी से अलग बनाती है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पाण्डेय की यह फिल्म रोमांस के साथ रिश्तों की सच्चाई को भी बड़े ही सहज अंदाज में सामने रखती है।

अन्य प्रमुख खबरें