The Chase Teaser: सोशल मीडिया पर रविवार को जारी हुए एक वीडियो टीजर ने "कैप्टन कूल" एमएस धोनी के प्रशंसकों को चौंका दिया। जिस "थाला" के हेलीकॉप्टर शॉट से लोग नाचने पर मजबूर हो जाते थे, उसे वीडियो में अंधाधुन गोलियां चलाते देख लोग हैरान रह गए। इस वीडियो को अभिनेता आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें महेंद्र सिंह धोनी एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं। वह कमांडो की वर्दी में हैं, आंखों पर काला चश्मा लगाए हैं और दुश्मनों पर लगातार गोलियां बरसात नजर आ रहे हैं।
दरअसल आर. माधव ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो टीजर जारी करते हुए लिखा, "एक मिशन। दो बहादुर। तैयार हो जाइए, धमाकेदार पीछा शुरू होने वाला है।" टीजर का निर्देशन वासन बाला ने किया है। लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस ये है कि ये कोई फिल्म है, वेब सीरीज है या कोई हाई-प्रोफाइल विज्ञापन? अभी तक किसी ने कुछ साफ नहीं किया है। टीजर में धोनी के साथ माधवन भी नजर आ रहे हैं। दोनों टास्क फोर्स ऑफिसर की भूमिका में हैं।
इस वीडियो में एमएस धोनी को "'दू कूल हेड'" कहकर पेश किया गया है, जबकि माधवन को दिल से सोचने वाला रोमांटिक ऑफिसर बताया गया है। वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैन्स ने कमेंट किया- "क्या हमारा थाला अब हीरो बन गया है?" एक यूजर ने लिखा- "धोनी मैदान पर फिनिशर थे, अब पर्दे पर एक्शन हीरो।" एक और ने कहा, "पहला दिन पहला शो हमारा है।"
इससे पहले धोनी ने तमिल फिल्म गोट में एक छोटा सा कैमियो किया था, लेकिन ये पहली बार है जब वो इतने बड़े रोल में नजर आ रहे हैं। फैन्स का मानना है कि अगर ये फिल्म है, तो धमाल मचना तय है। धोनी मैदान पर हमेशा शांत रहते हैं, लेकिन उनका आक्रामक अंदाज सब पर भारी पड़ता है। उनका यही अंदाज पर्दे पर भी देखने को मिला- कम संवाद, ज़्यादा एक्शन।
फिलहाल, टीजर के आखिर में बस "कमिंग सून" लिखा है। यानी सस्पेंस बरकरार है। फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि ये प्रोजेक्ट फिल्म है या सीरीज। इससे पहले अप्रैल में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें धोनी को 'लवर बॉय' बताया गया था। इस वीडियो की शुरुआत गुलाबी स्क्रीन और छोटे दिलों से होती है, जिस पर लिखा है, "पहली बार, धोनी रोमांटिक अंदाज में।"
इससे पहले साल 2022 में धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने मिलकर फिल्म निर्माण कंपनी "धोनी एंटरटेनमेंट" की स्थापना की थी। इसी कंपनी ने 2023 में रमेश थमिलमणि द्वारा निर्देशित पहली तमिल फिल्म "लेट्स गेट मैरिड" का निर्माण किया था। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा सफलता नहीं मिली।
अन्य प्रमुख खबरें
रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई जारी, 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म
Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध लागने की मांग, इस समाज के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह