The Bengal Files : विवादों के बीच प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया। इस फिल्म में इतिहास और वर्तमान साथ-साथ चलते नज़र आ रहे हैं। इसमें 16 अगस्त 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की क्रूरता को भी दिखाया गया है। ट्रेलर रिलीज कार्यक्रम में खूब हंगामा हुआ। पहले फिल्म का ट्रेलर 12 बजे रिलीज होना था, लेकिन फिर इसकी रिलीज में देरी हुई और यह लगभग एक घंटे बाद शुरू हुआ। दरअसल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम रुकवा दिया। अब इस मामले पर विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी नाराजगी जताई है। निर्देशक ने कहा कि हमारी आवाज दबाई जा रही है।
ट्रेलर इतिहास के काले अध्याय की झलक दिखाता है। यह पश्चिम बंगाल के हिंसक राजनीतिक अतीत को उजागर करने की कोशिश करता है। निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसकी शुरुआत डाइनिंग टेबल पर बैठे बच्चे का नाम पूछने से होती है। धीरे-धीरे, जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, 1946 और वर्तमान पश्चिम बंगाल की दुविधा को दर्शाया जाता है। खूनी गलियां, कट्टरपंथी और एक-दूसरे को मिटाने के इरादे से एक-दूसरे को चुनौती देते लोग दृश्य दर दृश्य दिखाई देते हैं। घुसपैठियों से जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच बातचीत का एक अंश भी है।
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में कहा, "द बंगाल फाइल्स एक चेतावनी है, एक दहाड़ है कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे। हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी को प्रामाणिकता प्रदान करने के लिए, हमने कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया, और आपको ट्रेलर में इसकी एक झलक दिखाई देगी। देश को तैयार रहना चाहिए क्योंकि अगर कश्मीर आपको नुकसान पहुंचाएगा, तो बंगाल आपको परेशान करेगा।"
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार नज़र आएंगे। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द बंगाल फाइल्स' लिखी और निर्देशित की है। इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा