Thama Teaser: रोमांस और खून-खराबे से भरपूर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आने वाली फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज हो गया है। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म 'थमा' का टीजर रिलीज किया है। लगभग 1 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
दरअसल मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए जाना जाता है। 'स्त्री', 'स्त्री 2' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों के बाद अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म आ रही है 'थामा', जिसका टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इसमें रोमांस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।
टीजर की शुरुआत घने जंगल से होती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'क्या तुम मेरे बिना रह पाओगे? 100 साल तक?' और इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, '100 साल की बात भूल जाओ, एक पल के लिए भी नहीं।' इस डायलॉग के बाद कहानी एक भयानक मोड़ ले लेती है।
आयुष्मान और रश्मिका की प्रेम कहानी के बीच टीजर में डरावने और रोमांचकारी सीन हैं। आयुष्मान को जानवरों और खतरनाक ताकतों से लड़ते हुए दिखाया गया है। इसमें मलाइका अरोड़ा के डांस की भी झलक देखने को मिलती है। वहीं, वेब सीरीज़ 'पंचायत' के 'प्रह्लाद चा' यानी फैजल मलिक भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे।
टीजर के अंत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डरावने लुक में नजर आते हैं और कहते हैं, "पिछले 75 सालों में मैंने कोई रोमांस नहीं देखा... इसे जारी रखो।" इस झलक से साफ़ है कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हॉरर, एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त तड़का है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। मैडॉक फिल्म्स ने इसे अपनी पहली हॉरर लव स्टोरी बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, "न तो डर कभी इतना शक्तिशाली था, न ही प्यार कभी इतना खूनी था।" 'थामा' दिवाली के आसपास रिलीज होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा