Teja Sajja Mirai Movie Review: तेजा सज्जा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मिराय आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हनुमान की अपार सफलता के बाद से ही तेजा सज्जा की मिराय का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। हनुमान की तरह ही इस फिल्म का कथानक भी पौराणिक कथा से जुड़ा है। इस बार अभिनेता 9 ग्रंथों की रक्षा के लिए लौटे हैं। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल ही हुई थी और तब से लोग इस शानदार प्रस्तुति को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक थे। हालांकि, दर्शकों को यह कितनी पसंद आ रही है या नहीं, इसका प्रमाण रिव्यू ने दे दिया है....
कार्तिक घट्टामनेनी द्वारा निर्देशित, 'मिराय' एक योद्धा की कहानी है जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करनी है। जो किसी भी इंसान को भगवान बना सकते हैं। इस बार तेजा सज्जा, मंचू मनोज से लड़ रहे हैं, जो फिल्म में एक नकारात्मक भूमिका में हैं। फिल्म में प्रभास की आवाज इसमें जान डाल रही है।
'मिराय' पौराणिक कथाओं को समकालीन कल्पना के साथ मिलाने का एक भव्य सिनेमाई प्रयास है, जो दो अलग-अलग समयावधियों में घटित होता है। कहानी सम्राट अशोक से शुरू होती है, एक ऐसे शासक जो अपनी सैन्य विजयों के बावजूद, अपराधबोध और पश्चाताप से ग्रस्त है। यह फिल्म आधुनिक कहानी कहने की कला के साथ भारत के समृद्ध पौराणिक इतिहास को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव है।
तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने अपने दमदार अभिनय और आत्मविश्वास से फिल्म (Mirai) को संभाला है, दर्शकों को वेधा के सफर से बांधे रखा है। महावीर लामा के रूप में अपनी महत्वाकांक्षी भूमिका में मनोज मंचू हमेशा अपेक्षित तीव्रता नहीं दिखा पाते, जिससे खलनायक थोड़ा कमज़ोर लगता है। रितिका नायक अपने आकर्षण और सादगी से चमकती हैं, जबकि श्रेया सरन अपने किरदार में भावनात्मक ईमानदारी लाती हैं। जयराम और जगपति बाबू अपनी सहायक भूमिकाओं में गंभीरता भरते हैं, और बाकी कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है। प्रभास की आवाज़ फिल्म में जान डाल देती है।
अगर "मिराय" ने उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं, तो वह है इसके दृश्य। रामजी डॉट और मुथु सुब्बैया द्वारा निर्मित वीएफएक्स बेहद शानदार और प्रभावशाली हैं। फिल्म में विशाल, जादुई परिदृश्य और रोमांचकारी एक्शन सीक्वेंस बिल्कुल असली लगते हैं। चलती ट्रेन के दृश्य से लेकर भव्य युद्धों तक, हर पल एक अद्भुत दृश्य अनुभव है। कार्तिक घट्टामनेनी की सिनेमैटोग्राफी पौराणिक भव्यता और एक्शन की कठोरता, दोनों को बखूबी दर्शाती है, जिससे हर फ्रेम एक कलाकृति जैसा लगता है। प्रदीप सलेम (नांग), केचा खम्पाकडी और अन्य द्वारा कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीक्वेंस भी सराहनीय हैं।
फिल्म देखकर लौटे ज़्यादातर दर्शक फिल्म के दृश्यों की तारीफ़ कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म के कई दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। एक यूज़र ने फिल्म के पहले भाग को शानदार और दूसरे भाग को असाधारण बताया है। इसके साथ ही फिल्म के वीएफ़एक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक की भी तारीफ़ हो रही है।
एक यूजर का कहना है कि सिर्फ प्रभास की आवाज ने ही पूरी फिल्म में एक विद्रोही तेवर ला दिया है। उनका नाम ही काफ़ी है। एक यूजर ने बेहतरीन वीएफ़एक्स, कहानी, एक्शन और तेजा सज्जा की एक्टिंग की वजह से इसे जरूर देखें वाली फिल्म बताया है। कई लोग फिल्म की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
एक यूज़र ने तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। यूजर के अनुसार, पहला भाग दमदार सेटअप के साथ शानदार था। इंटरवल से पहले का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है। VFX भी बेहतरीन थे। दूसरा भाग पहले भाग से भी ज़्यादा दमदार था। बैकग्राउंड स्कोर भी बेहतरीन था। सिनेमाघरों में लोग फिल्म देखते ही जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
अंततः मिराय प्राचीन कथाओं और पौराणिक विषयों को आज के दर्शकों तक रोचक और प्रासंगिक तरीके से पहुंचाने के अपने उद्देश्य में सफल होती है। अपनी मजबूत तकनीकी प्रस्तुति, आकर्षक पटकथा और दमदार अभिनय के साथ, फिल्म को पांच में से चार स्टार मिलते हैं। पोस्ट-क्रेडिट सीन में एक बड़ा सरप्राइज छिपा है जो आगे की कहानी के लिए मंच तैयार करता है।
फिल्म मिराय का निर्देशन कार्तिक घट्टामनेन ने किया है, जबकि तेजा सज्जा (Teja Sajja), मनोज मांचू, रितिका नायक, श्रेया सरन, जयराम और जगपति बाबू अनुभवी कलाकार हैं। फिल्म 1 घंटा 69 मिनट की है।
अन्य प्रमुख खबरें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कंप्लीट किए 4,500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बना महारिकॉर्ड
Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में मचा बवाल, कैप्टेंसी टास्क में भिड़े बसीर-अभिषेक
Jolly LLB 3 : अक्षय और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Baaghi 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'बागी 4' का जादू, पहले दिन छापे इतने करोड़
Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू
Gauahar Khan दूसरी बार बनीं मां, इंस्टा पर दी खुशखबरी...TV सेलेब्स ने लुटाया प्यार