Tanushree Dutta Harassment : तनुश्री दत्ता का मार्मिक वीडियो, मेरी मदद करो, कहीं देर न हो जाए...

खबर सार :-
Tanushree Dutta Harassment : तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक मार्मिक वीडियो पोस्ट कर खुलासा किया कि वह सालों से घर में उत्पीड़न और अजीब आवाजें सुनकर परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सेहत खराब हो गई है और वह पुलिस से मदद मांग रही हैं। यह मामला 2018 के #MeToo आंदोलन से जुड़ा हुआ है। फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Tanushree Dutta Harassment  : तनुश्री दत्ता का मार्मिक वीडियो, मेरी मदद करो, कहीं देर न हो जाए...
खबर विस्तार : -

Tanushree Dutta Harassment  : बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को शेयर किया है, जिसमें वे उदास और रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों  से उन्हें शोषण और धमकी का सामना करने को मजबूर किया जा रहा है। इसी वजह से उनकी सेहत बुरी तरह प्रभावित हुई है और वे अब इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की मदद लेने को मजबूर हैं।

Tanushree Dutta Harassment  : 4-5 सालों से सह रही हूं ये सब...

वीडियो में तनुश्री बेहद अस्त व्यस्त नजर आईं और उन्होंने बताया कि मैं अपने ही घर में परेशान की जा रही हूं। मैंने पुलिस को फोन किया है और वे मुझे शिकायत दर्ज करने के लिए थाने आने को कह रहे हैं। मैं कल या परसों जाऊंगी, लेकिन मेरी हालत अच्छी नहीं है। पिछले 4-5 सालों से मुझे इतना परेशान किया गया कि मेरी सेहत खराब हो गई है। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही, मेरा पूरा घर अस्त-व्यस्त हो गया है...।

उन्होंने यह भी कहा कि वे घर में कोई नौकरानी नहीं रख पा रही क्योंकि उनके साथ बुरे अनुभव हुए हैं। मेरे घर में कुछ लोगों ने जानबूझकर नौकरानियां बिठा दीं, जो चोरी करती थीं और मुझे परेशान करती थीं। अब मुझे सारा काम खुद ही करना पड़ रहा है।

Tanushree Dutta Harassment  : 2020 से सुन रही हैं अजीबो-गरीब आवाजें

तनुश्री ने इसके साथ एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर के आसपास तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये आवाजें 2020 से लगातार सुनाई दे रही हैं और उन्होंने बिल्डिंग प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वे इन आवाजों से बचने के लिए हेडफोन में मंत्र सुनती हैं।

क्रोनिक फटीग सिंड्रोम ने घेर लिया है...
लंबे समय तक तनाव और चिंता से तनुश्री क्रोनिक फटीग सिंड्रोम नामक बीमारी से ग्रसित हो गईं हैं। यह एक गंभीर स्थिति है जिसमें व्यक्ति को लगातार थकान, नींद न आना और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती है। तनुश्री ने बताया कि उनकी सेहत इस कदर खराब हो चुकी है कि अब वे सामान्य जीवन भी नहीं जी पा रही हैं।

Tanushree Dutta Harassment  : 2018 में शुरू हुआ था मी टू का सिलसिला

बता दें कि तनुश्री दत्ता भारत में #MeToo आंदोलन की शुरूआत करने वाली प्रमुख हस्तियों में से एक हैं। 2018 में उन्होंने वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्लीज (2009) के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में हाल ही में अंधेरी कोर्ट ने सबूतों के अभाव में केस खारिज कर दिया था।

Tanushree Dutta Harassment  : सोशल मीडिया पर मिल रहा मिश्रित रिएक्शन

तनुश्री के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है। कुछ लोगों ने उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, तो कुछ यूजर्स ने इसे ड्रामा बताते हुए ट्रोल किया है। हालांकि, तनुश्री के फैंस और कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें सपोर्ट किया है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। तनुश्री अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं। उन्होंने वीडियो में गुहार लगाते हुए कहा कि कृपया मेरी मदद करो... कहीं ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए।

अन्य प्रमुख खबरें