Tanushree Dutta Harassment : बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को शेयर किया है, जिसमें वे उदास और रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से उन्हें शोषण और धमकी का सामना करने को मजबूर किया जा रहा है। इसी वजह से उनकी सेहत बुरी तरह प्रभावित हुई है और वे अब इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की मदद लेने को मजबूर हैं।
वीडियो में तनुश्री बेहद अस्त व्यस्त नजर आईं और उन्होंने बताया कि मैं अपने ही घर में परेशान की जा रही हूं। मैंने पुलिस को फोन किया है और वे मुझे शिकायत दर्ज करने के लिए थाने आने को कह रहे हैं। मैं कल या परसों जाऊंगी, लेकिन मेरी हालत अच्छी नहीं है। पिछले 4-5 सालों से मुझे इतना परेशान किया गया कि मेरी सेहत खराब हो गई है। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही, मेरा पूरा घर अस्त-व्यस्त हो गया है...।
उन्होंने यह भी कहा कि वे घर में कोई नौकरानी नहीं रख पा रही क्योंकि उनके साथ बुरे अनुभव हुए हैं। मेरे घर में कुछ लोगों ने जानबूझकर नौकरानियां बिठा दीं, जो चोरी करती थीं और मुझे परेशान करती थीं। अब मुझे सारा काम खुद ही करना पड़ रहा है।
तनुश्री ने इसके साथ एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर के आसपास तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये आवाजें 2020 से लगातार सुनाई दे रही हैं और उन्होंने बिल्डिंग प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वे इन आवाजों से बचने के लिए हेडफोन में मंत्र सुनती हैं।
क्रोनिक फटीग सिंड्रोम ने घेर लिया है...
लंबे समय तक तनाव और चिंता से तनुश्री क्रोनिक फटीग सिंड्रोम नामक बीमारी से ग्रसित हो गईं हैं। यह एक गंभीर स्थिति है जिसमें व्यक्ति को लगातार थकान, नींद न आना और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती है। तनुश्री ने बताया कि उनकी सेहत इस कदर खराब हो चुकी है कि अब वे सामान्य जीवन भी नहीं जी पा रही हैं।
बता दें कि तनुश्री दत्ता भारत में #MeToo आंदोलन की शुरूआत करने वाली प्रमुख हस्तियों में से एक हैं। 2018 में उन्होंने वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्लीज (2009) के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में हाल ही में अंधेरी कोर्ट ने सबूतों के अभाव में केस खारिज कर दिया था।
तनुश्री के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है। कुछ लोगों ने उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, तो कुछ यूजर्स ने इसे ड्रामा बताते हुए ट्रोल किया है। हालांकि, तनुश्री के फैंस और कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें सपोर्ट किया है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। तनुश्री अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं। उन्होंने वीडियो में गुहार लगाते हुए कहा कि कृपया मेरी मदद करो... कहीं ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए।
अन्य प्रमुख खबरें
Sarzameen Movie Review: देश से बढ़कर बेटा भी नहीं....झकझोर कर रख देगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी
War 2 Teaser: ऋतिक-NTR के बीच शुरू हुई 'वॉर', कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, धुआंधार ट्रेलर जारी
पॉप किंग माइकल जैक्सन की बायोपिक की रिलीज डेट हुई चेंज, जानें कब आएगी फिल्म
Saiyaara OTT Release : टूटे दिलों की एक नई उड़ान, अब जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर
Avatar 3 Poster Out: अवतार-3 में नए विलेन की हुई एंट्री , पोस्टर जारी कर मेकर्स ने बताई रिलीज डेट
Drishyam 3 Controversy : जीतू जोसेफ ने हिंदी वर्जन की शूटिंग रोकने की दी धमकी
Saiyaara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का धमाल, तीन दिन में लागत से अधिक की कमाई
... जब अपनी मौत की खबर सुनकर हिल गई थी एक्ट्रेस, घर पहुंची तो माता-पिता थे बदहवास
Urfi Javed : लिप फिलर्स हटवाकर फैंस को किया हैरान, दर्द भरा अनुभव किया साझा!