Sushant Singh Rajput Death Anniversary: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज यानी 14 जून को 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने प्यारे भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए भावुक हो गई। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत को याद करते हुए श्वेता ने कहा कि भाई आज भी हमारे बीच हैं। उन्होंने सुशांत के फैन्स से प्यार, सादगी और अच्छे कामों से सुशांत को जिंदा रखने की अपील की।
श्वेता सिंह ने कहा कि उनका भाई सिर्फ एक अभिनेता नहीं था, बल्कि एक विचार था - एक ऐसा व्यक्ति जो जीवन, ज्ञान और प्रेम में विश्वास करता था। उन्होंने सुशांत की मासूमियत, जिज्ञासा और उनके अंदर छिपे एक बच्चे जैसे स्वभाव को याद किया और सभी को बताया कि वह आज भी हर उस व्यक्ति में जीवित हैं जो इन सबके साथ रहता है।
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता कैप्शन में लिखती हैं कि आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है, 14 जून 2020 को उनकी मृत्यु के बाद से बहुत कुछ बदल गया है। अब सीबीआई ने कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंप दी है और हम इसे पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। लेकिन आज मैं यही कहना चाहती हूं कि "चाहे कुछ भी हो जाए, हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। सुशांत हमेशा अच्छाई और भगवान पर विश्वास करते थे और हमें भी उसी राह पर चलना चाहिए। हमेशा याद रखें कि हमारा सुशांत किस लिए खड़ा था। उसकी मुस्कुराहट और उसकी आंखों में वो मासूमियत। यही वो चीज है जिसके लिए हमें खड़ा होना है।"
एक मार्मिक पोस्ट में वे आगे लिखती हैं, "भाई कहीं नहीं गया, मेरा विश्वास करो। वह हम सभी में जिंदा है। जब हम किसी को पूरे दिल से प्यार करते हैं या जीवन की मासूमियत को महसूस करते हैं, तो हम उसे जिंदा रख रहे होते हैं।" उन्होंने सुशांत की विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही और कहा कि हमें अपना जीवन वैसे ही जीना चाहिए जैसा उन्होंने सिखाया। श्वेता ने यह भी कहा कि सुशांत के नाम का इस्तेमाल किसी भी तरह की नकारात्मकता फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उनका इरादा कभी भी दूसरों को नुकसान पहुंचाने का नहीं था।
गौरतलबहै कि 14 जून, 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाए गए थे। उनके मौत के आज पांच साल पूरे हो गए है। हालांकि, उनकी मौत को लेकर अभी तक कोई खास खुलासा नहीं हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में साल 2020 में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। वहीं रिया ने सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। सीबीआई ने इन दोनों मामलों की जांच की और कहा कि उन्हें इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा