Sugandha Mishra: मशहूर कॉमेडियन, होस्ट और सिंगर सुगंधा मिश्रा की शादी के चार साल पुरे हो गए है। सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर सुगंधा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर पति डॉ. संकेत भोसले के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें खास दिन की बधाई दी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सुगंधा बीच पर पति के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं। उन्होंने बेहद खूबसूरत ब्लू ड्रेस पहनी हुई है, जबकि संकेत कैजुअल्स में नजर आ रहे हैं।
Sugandha Mishra: सुगंधा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
एक तस्वीर में संकेत सुगंधा को किस करते भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''किनारे को छूती हर लहर मुझे हमारे साथ बिताए हर पल की याद दिलाती है, कभी वो पल शांत होते थे, कभी भावुक, लेकिन हमेशा खास और खूबसूरत। आज हम सिर्फ एक और साल का जश्न नहीं मना रहे हैं, बल्कि एक ऐसे रिश्ते का जश्न मना रहे हैं जो हर दिन मजबूत होता जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे हर डूबता सूरज हमारे प्यार को और गहरा करता है। शुक्रिया... तुम मेरी शांति, मेरा रोमांच और मेरा घर हो।'' हैप्पी एनिवर्सरी माय लव (Happy anniversary my love)''
बता दें कि सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले के साथ 26 अप्रैल 2021 को सात फेरे लिए थे। उनकी शादी की सभी रस्में लुधियाना में हुईं थी। सुगंधा के पति संकेत भोसले पेशे से स्किन स्पेशलिस्ट (डॉक्टर) हैं और कॉमेडियन भी हैं। उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' ('The Kapil Sharma Show) में कई बार संजय दत्त की नकल करते भी देखा गया है। इसी शो में सुगंधा टीचर विद्यावती के रोल में भी दर्शकों को खूब हंसाती थीं। दोनों ने कई बार अपनी लव स्टोरी को कई प्लेटफॉर्म पर बयां किया है। इनकी लव स्टोरी डेटिंग की अफवाहों के बाद शुरू हुई थी।
दरअसल सुगंधा और संकेत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं ऐसी अफवाह थी, लेकिन उस वक्त कुछ नहीं था। हालांकि जब खबरें आने लगीं तो दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आने लगीं। वहीं, परिवार ने भी अफवाहों को सच मानते हुए उन पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 15 दिसंबर 2023 को हुआ। उन्होंने अपनी बेटी का नाम इहाना रखा है।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा
Dhurandhar Box Office Collection Day: 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, ‘एनिमल’ को भी चटाई धूल