Sugandha Mishra: मशहूर कॉमेडियन, होस्ट और सिंगर सुगंधा मिश्रा की शादी के चार साल पुरे हो गए है। सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर सुगंधा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर पति डॉ. संकेत भोसले के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें खास दिन की बधाई दी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सुगंधा बीच पर पति के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं। उन्होंने बेहद खूबसूरत ब्लू ड्रेस पहनी हुई है, जबकि संकेत कैजुअल्स में नजर आ रहे हैं।
Sugandha Mishra: सुगंधा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
एक तस्वीर में संकेत सुगंधा को किस करते भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''किनारे को छूती हर लहर मुझे हमारे साथ बिताए हर पल की याद दिलाती है, कभी वो पल शांत होते थे, कभी भावुक, लेकिन हमेशा खास और खूबसूरत। आज हम सिर्फ एक और साल का जश्न नहीं मना रहे हैं, बल्कि एक ऐसे रिश्ते का जश्न मना रहे हैं जो हर दिन मजबूत होता जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे हर डूबता सूरज हमारे प्यार को और गहरा करता है। शुक्रिया... तुम मेरी शांति, मेरा रोमांच और मेरा घर हो।'' हैप्पी एनिवर्सरी माय लव (Happy anniversary my love)''
बता दें कि सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले के साथ 26 अप्रैल 2021 को सात फेरे लिए थे। उनकी शादी की सभी रस्में लुधियाना में हुईं थी। सुगंधा के पति संकेत भोसले पेशे से स्किन स्पेशलिस्ट (डॉक्टर) हैं और कॉमेडियन भी हैं। उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' ('The Kapil Sharma Show) में कई बार संजय दत्त की नकल करते भी देखा गया है। इसी शो में सुगंधा टीचर विद्यावती के रोल में भी दर्शकों को खूब हंसाती थीं। दोनों ने कई बार अपनी लव स्टोरी को कई प्लेटफॉर्म पर बयां किया है। इनकी लव स्टोरी डेटिंग की अफवाहों के बाद शुरू हुई थी।
दरअसल सुगंधा और संकेत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं ऐसी अफवाह थी, लेकिन उस वक्त कुछ नहीं था। हालांकि जब खबरें आने लगीं तो दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आने लगीं। वहीं, परिवार ने भी अफवाहों को सच मानते हुए उन पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 15 दिसंबर 2023 को हुआ। उन्होंने अपनी बेटी का नाम इहाना रखा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ameesha Patel: सनी देओल 'गदर 3' से फिर उड़ाएंगे गर्दा , सकीना का कटेगा पत्ता !
Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मनोज बाजपेयी-“लोगों को भी सुरक्षित रहने का अधिकार”
Jyoti Chandekar: दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियों आया सामने
The Bengal Files : ‘द बंगाल फाइल्स’का ट्रेलर रिलीज, कोलकाता में जमकर हुआ बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस
Border 2: एक बार फिर दुश्मनों का खात्मा करने आ रहे Sunny Deol,'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने
War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज
World Organ Donation Day : आंखों से लेकर पूरे शरीर तक, इन अभिनेताओं ने किया है अंगदान
Baaghi 4 का टीजर जारी...इस बार संजय दत्त से भिड़ेंगे टाइगर श्रॉफ, भयंकर होगा खून-खराबा