Soundarya: 12 साल 100 फिल्में...मौत के वक्त 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं ‘सूर्यवंशम’ एक्ट्रेस सौंदर्या

Summary : Soundarya: 17 अप्रैल 2004 वो काला दिन था जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक सौंदर्या ( सौम्या)  सत्यनारायण की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। सूर्यवंशम की राधा ठाकुर

Soundarya: 17 अप्रैल 2004 वो काला दिन था जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक सौंदर्या ( सौम्या)  सत्यनारायण की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। सौंदर्या की मौत के 21 साल पूरे हो गए है। महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली सूर्यवंशम की राधा ठाकुर यानी सौंदर्या की सफलता का आलम ये था कि उन्होंने 12 साल में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। बताया जाता है कि मौत के वक्त एक्ट्रेस दो महीने की गर्भवती थीं।

Soundarya: 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

सौंदर्या को दर्शक साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी उनके काम के लिए खूब पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन स्टारर सूर्यवंशम में उन्होंने राधा ठाकुर के किरदार को बखूबी पर्दे पर निभाया था। हिंदी के साथ-साथ राधा ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम समेत दूसरी भाषाओं में भी कई फिल्में कीं। 12 साल के करियर में करीब 100 फिल्में करने वाली सौंदर्या ने साल 2003 में एक इंजीनियर से शादी की थी।

Soundarya: मौत के वक्त  प्रेग्नेंट थीं सौंदर्या 

अपनी मौत से कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक फिल्म निर्देशक को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी और कहा था कि वह कुछ दिनों का ब्रेक लेंगी। लेकिन उससे पहले ही एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 को बेंगलुरु में हुआ था। उनके पिता का नाम केएस सत्यनारायण था, जो एक लेखक और फिल्म निर्माता थे। सौंदर्या ने साल 1992 में कन्नड़ फिल्म 'बा नाना पृथिशु' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। साल 2002 में सौंदर्या की कन्नड़ फिल्म 'द्वीपा' रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अपने शानदार करियर के चलते वह दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। 

अमिताभ बच्चन समेत कई सुपरस्टार्स के साथ किया काम

बता दें, सौंदर्या एक महिला सुपरस्टार थीं जिन्होंने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, ममूटी, मोहनलाल, विष्णुवर्धन, कमल हासन और अन्य सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। उन्हें फिल्मफेयर और नंदी पुरस्कार भी मिले थे। अभिनय की दुनिया में सफलता के झंडे लहराने वाली अभिनेत्री ने शादी के एक साल बाद यानी 2004 में राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।

कहते हैं कि मौत रूपी एक रैली ने उन्हें खींच लिया। सौंदर्या तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित एक रैली में शामिल होने के लिए फ्लाइट से रवाना हुईं और कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सौंदर्या के साथ उनके भाई अमरनाथ की भी मौत हो गई।

अन्य प्रमुख खबरें