Paresh Rawal: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा हो रही है। जब से परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है, तब से सबके मन में सबसे पहला सवाल यही है कि अगला 'बाबूराव' कौन होगा? वहीं, उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हैं। अब, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी परेश रावल के हेरा फेरी छोड़ने पर दुख जताया है।
बॉलीवुड की दबंग लेडी यानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'Hera Pheri 3 को लेकर अपनी बात रखी है। सोनाक्षी का मानना है कि एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के बिना आने वाली फिल्म मजेदार नहीं है। वह 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' के बिना फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि एक दर्शक के तौर पर बाबूराव का किरदार उनके लिए फिल्म की जान है।
फिल्म हेरा फेरी 3 में भले ही परेश रावल न दिखाई दे, लेकिन वह बॉलीवुड की दबंग लेडी सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी अगली फिल्म निकिता रॉय (Nikita Roy) में नजर आएंगे, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश एस सिन्हा ने किया है। सोनाक्षी ने कहा, 'मैं परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना भी नहीं कर सकती। सोनाक्षी ने कहा कि रावल के बिना फ्रेंचाइजी का आकर्षण अधूरा है। निकिता रॉय में परेश रावल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर सोनाक्षी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे यह मौका मिला। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा।'
बता दें कि हेरा फेरी 3 साल 2000 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म हेरा फेरी की तीसरी किस्त है। इस कल्ट-क्लासिक फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू और गुलशन ग्रोवर जैसे बॉलीवुड कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, आपस में कुछ झगड़े के चलते परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया। इसके पीछे की असली वजह अभी तक किसी को नहीं पता। लेकिन एक्स पर उन्होंने लिखा- 'हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) छोड़ने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों की वजह से नहीं था। फिल्ममेकर के साथ कोई आपसी मतभेद नहीं है। मेरे दिल में प्रियदर्शन के लिए बहुत प्यार, सम्मान और भरोसा है।'
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर