Paresh Rawal: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा हो रही है। जब से परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है, तब से सबके मन में सबसे पहला सवाल यही है कि अगला 'बाबूराव' कौन होगा? वहीं, उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हैं। अब, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी परेश रावल के हेरा फेरी छोड़ने पर दुख जताया है।
बॉलीवुड की दबंग लेडी यानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'Hera Pheri 3 को लेकर अपनी बात रखी है। सोनाक्षी का मानना है कि एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के बिना आने वाली फिल्म मजेदार नहीं है। वह 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' के बिना फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि एक दर्शक के तौर पर बाबूराव का किरदार उनके लिए फिल्म की जान है।
फिल्म हेरा फेरी 3 में भले ही परेश रावल न दिखाई दे, लेकिन वह बॉलीवुड की दबंग लेडी सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी अगली फिल्म निकिता रॉय (Nikita Roy) में नजर आएंगे, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश एस सिन्हा ने किया है। सोनाक्षी ने कहा, 'मैं परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना भी नहीं कर सकती। सोनाक्षी ने कहा कि रावल के बिना फ्रेंचाइजी का आकर्षण अधूरा है। निकिता रॉय में परेश रावल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर सोनाक्षी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे यह मौका मिला। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा।'
बता दें कि हेरा फेरी 3 साल 2000 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म हेरा फेरी की तीसरी किस्त है। इस कल्ट-क्लासिक फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू और गुलशन ग्रोवर जैसे बॉलीवुड कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, आपस में कुछ झगड़े के चलते परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया। इसके पीछे की असली वजह अभी तक किसी को नहीं पता। लेकिन एक्स पर उन्होंने लिखा- 'हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) छोड़ने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों की वजह से नहीं था। फिल्ममेकर के साथ कोई आपसी मतभेद नहीं है। मेरे दिल में प्रियदर्शन के लिए बहुत प्यार, सम्मान और भरोसा है।'
अन्य प्रमुख खबरें
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान