Son of Sardaar 2 Review : अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' रिलीज़ हो गई है। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। वह एक जाने-माने पंजाबी निर्देशक हैं। सन ऑफ़ सरदार का पहला भाग 2012 में रिलीज़ हुआ था जो तेलुगु सुपरहिट फिल्म मर्यादा रमन्ना की रीमेक थी। इसे एसएस राजामौली ने सुनील के साथ बनाया था। लेकिन इस बार अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार में कोई रीमेक मसाला नहीं था। फिल्म पंजाबी, एनआरआई, शादी, कन्फ्यूजन और पाकिस्तान जैसे कुछ कीवर्ड्स को आधार बनाकर बनाई गई थी। जानिए कैसी है फिल्म...
जस्सी (अजय देवगन) अपनी पत्नी नीरू बाजवा से मिलने विदेश जाता है। बड़ी मुश्किल से उसे वीज़ा मिला, लेकिन वहां जाकर न सिर्फ़ उसका दिल टूटता है, बल्कि मुसीबतों का पहाड़ भी टूट पड़ता है। अब लुटे-पिटे जस्सी की ज़िंदगी में पाकिस्तानी राबिया यानी मृणाल ठाकुर की एंट्री होती है। जब राबिया मुसीबत में पड़ती है, तो जस्सी किसी तरह उसकी मदद के लिए राज़ी हो जाता है। अब यहीं से शुरू होता है झूठ, ग़लतफ़हमी और कॉमेडी का सिलसिला। कुल मिलाकर, सन ऑफ़ सरदार 2 की कहानी देखने के बाद समझ आता है कि 2012 वाली जस्सी जैसा कोई नहीं है। निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा पंजाब में तो बेहतरीन फ़िल्में बनाते हैं, लेकिन हिंदी में आते ही वे नाकाम हो जाते हैं। सितारों की बड़ी फौज के साथ भी, वे कोई छोटा-मोटा कमाल नहीं कर पाते। अजय देवगन कई दृश्यों में मज़ेदार लगते हैं, लेकिन निर्देशक ने उनसे कुछ चुटकुले और संवाद ऐसे बुलवाए हैं जिनकी टाइमिंग गड़बड़ है।
अजय देवगन जस्सी के किरदार में पहले जैसे फिट नहीं बैठते। अजय से कुछ कॉमेडी की उम्मीद की जाती है जिसमें उनका पंच और स्वैग काम करे। सारी ज़िम्मेदारी पुराने किरदार पर नहीं छोड़नी चाहिए। वो फिल्म में अपनी पूरी कोशिश करते दिख रहे हैं। मृणाल ठाकुर ने ठीक-ठाक काम किया है। बाकी सभी सितारे भी अच्छे हैं। मुकुल देव मज़ेदार हैं। लेकिन चंकी पांडे की बोझिल कॉमेडी देखना और झेलना मुश्किल हो रहा है। पहले हाउसफुल 5 और अब सन ऑफ़ सरदार 2। इसमें कोई शक नहीं कि सन ऑफ़ सरदार 2 में रवि किशन अजय देवगन पर भारी पड़े हैं। उनके पंच मज़ेदार हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ जल्द बनेंगी मां, इस महीने देंगी बच्चे को जन्म
bigg boss season 19 : नीलम गिरी का जलवा, पहले भी ये भोजपुरी सितारे मचा चुके हैं शो में धमाल
रिलीज डेट के साथ 'जटाधरा' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन फिल्म होगी रिलीज
Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में मचा घमासान, पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक-शहबाज
Emmy Awards 2025 : 77वें एमी अवार्ड्स की घोषणा, जीन स्मार्ट और ब्रिट लोअर समेत ये कलाकार बने विजेता
Television Premiere: रानी चटर्जी का देसी अंदाज बटोर रहा सुर्खियां, 'चुगलखोर बहुरिया' से करेंगी धमाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कंप्लीट किए 4,500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बना महारिकॉर्ड
Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में मचा बवाल, कैप्टेंसी टास्क में भिड़े बसीर-अभिषेक