Son of Sardaar 2 New Trailer: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के जरिए बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार। वहीं मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर भी जारी कर दिया है। यह ट्रेलर न सिर्फ फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है, बल्कि दर्शकों को एक्शन, इमोशन और कॉमेडी का तगड़ा डोज भी देता है।
ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन (Ajay Devgan) के किरदार 'जस्सी रंधावा' से होती है, जो ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में एक आवाज आती है- 'ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में ही फंसना है। पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार औरतों के बीच फंस गया, तीसरा एक माफिया परिवार के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया।'
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन का किरदार शादी के बाद काफी खुश है। हालांकि, शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी पत्नी (नीरू बाजवा) उससे तलाक मांगने लगती है। यहीं से जस्सी की जिंदगी की असली कहानी शुरू होती है, जिसमें उसे एक के बाद एक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेलर में जस्सी के किरदार को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है। जबकि अजय देवगन के डायलॉग ट्रेलर को और भी जबरदस्त बना देती है।
ट्रेलर के अंत में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया गया है, जो उनके फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। ट्रेलर देखने के बाद फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, कुछ फैन्स ने इस फिल्म को 'पारिवारिक मनोरंजन' बताया और फिल्म देखने की उत्सुकता जताई।
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय पहली बार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ जोड़ी बनाते नज़र आएंगे। फिल्म में रवि किशन, कुबरा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह और चंकी पांडे जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' से होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Baaghi 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'बागी 4' का जादू, पहले दिन छापे इतने करोड़
Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू
Gauahar Khan दूसरी बार बनीं मां, इंस्टा पर दी खुशखबरी...TV सेलेब्स ने लुटाया प्यार
Sai Dhanshika: साउथ स्टार विशाल ने अभिनेत्री साई धनशिका के साथ की सगाई, तस्वीरें आई सामने
अभिनेता शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
Dinesh Mangaluru : KGF फेम अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री