Son of Sardaar 2 New Trailer: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के जरिए बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार। वहीं मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर भी जारी कर दिया है। यह ट्रेलर न सिर्फ फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है, बल्कि दर्शकों को एक्शन, इमोशन और कॉमेडी का तगड़ा डोज भी देता है।
ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन (Ajay Devgan) के किरदार 'जस्सी रंधावा' से होती है, जो ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में एक आवाज आती है- 'ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में ही फंसना है। पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार औरतों के बीच फंस गया, तीसरा एक माफिया परिवार के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया।'
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन का किरदार शादी के बाद काफी खुश है। हालांकि, शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी पत्नी (नीरू बाजवा) उससे तलाक मांगने लगती है। यहीं से जस्सी की जिंदगी की असली कहानी शुरू होती है, जिसमें उसे एक के बाद एक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेलर में जस्सी के किरदार को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है। जबकि अजय देवगन के डायलॉग ट्रेलर को और भी जबरदस्त बना देती है।
ट्रेलर के अंत में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया गया है, जो उनके फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। ट्रेलर देखने के बाद फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, कुछ फैन्स ने इस फिल्म को 'पारिवारिक मनोरंजन' बताया और फिल्म देखने की उत्सुकता जताई।
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय पहली बार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ जोड़ी बनाते नज़र आएंगे। फिल्म में रवि किशन, कुबरा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह और चंकी पांडे जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' से होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द