Sitaare Zameen Par Box Office Collection: लंबे समय से अमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर काफी चर्चा हो रही थी । आखिरकर यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक तरफ समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर हमेशा की तरह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे ज़मीन पर' को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। धमाकेदार ओपनिंग के बाद अब फिल्म ने दूसरे दिन बंपर कमाई की है।
SACNILC रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने जहां पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन पहले दिन की तुलना में दोगुनी कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 21.50 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म ने भारत में कुल 32.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने दूसरे दिन की कमाई के मामले में अपनी ही फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की केसरी 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। अक्षय की केसरी-2 ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन 7.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फ़िल्म का दो दिन का कलेक्शन 18.96 करोड़ रुपये कमाए थे। सितारे जमीन पर ने इन दोनों से कहीं आगे निकल गई है।
बता दें कि 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान पहली बार जेनेलिया डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आ रहे हैं। इस जोड़ी को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म डाउन सिंड्रोम जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित है और इसका कथानक मशहूर फ्रेंच फिल्म 'चैंपियंस' से प्रेरित है। निर्देशन की ज़िम्मेदारी आरएस प्रसन्ना ने संभाली है, जो पहले भी सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करने में महारत दिखा चुके हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है, जिससे यह सहयोग एक बार फिर सकारात्मक उदाहरण बन गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू