Sitaare Zameen Par Box Office Collection: लंबे समय से अमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर काफी चर्चा हो रही थी । आखिरकर यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक तरफ समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर हमेशा की तरह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे ज़मीन पर' को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। धमाकेदार ओपनिंग के बाद अब फिल्म ने दूसरे दिन बंपर कमाई की है।
SACNILC रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने जहां पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन पहले दिन की तुलना में दोगुनी कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 21.50 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म ने भारत में कुल 32.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने दूसरे दिन की कमाई के मामले में अपनी ही फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की केसरी 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। अक्षय की केसरी-2 ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन 7.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फ़िल्म का दो दिन का कलेक्शन 18.96 करोड़ रुपये कमाए थे। सितारे जमीन पर ने इन दोनों से कहीं आगे निकल गई है।
बता दें कि 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान पहली बार जेनेलिया डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आ रहे हैं। इस जोड़ी को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म डाउन सिंड्रोम जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित है और इसका कथानक मशहूर फ्रेंच फिल्म 'चैंपियंस' से प्रेरित है। निर्देशन की ज़िम्मेदारी आरएस प्रसन्ना ने संभाली है, जो पहले भी सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करने में महारत दिखा चुके हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है, जिससे यह सहयोग एक बार फिर सकारात्मक उदाहरण बन गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
भोजपुरी फिल्म 'नईहर ससुराल' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस संजना ने की देखने की अपील
Kantara Chapter 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चला कांतारा जादू, पहले ही दिन छावा-कुली को चटाई धूल
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती