Singer Zubeen Garg Death: असम के मशहूर गायक, संगीतकार और अभिनेता ज़ुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना में निधन हो गया। ज़ुबीन 52 वर्ष के थे। इस खबर ने पूरे देश, खासकर असम और पूर्वोत्तर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से लाखों प्रशंसक सदमे में हैं।
दरअसल ज़ुबीन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग (scuba diving) करने गए थे। बताया जा रहा है कि स्कूबा डाइविंग' के दौरान हुए हादसे में ज़ुबीन गर्ग को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उन्हें समुद्र से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले अब असम पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जुबीन गर्ग के मैनेजर से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
मोरीगांव, असम निवासी वकील रतुल बोरा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में श्यामकानु महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रतुल ने उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आवश्यक कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने इवेंट मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके कार्यों के कारण ही ऐसी परिस्थितियाँ पैदा हुईं जिससे यह दुखद परिणाम हुआ। नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल ने एक बयान में कहा कि स्कूबा डाइविंग के दौरान गर्ग को सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी। पुलिस इस मामले में जुबीन गर्ग के मैनेजर से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का पार्थिव शरीर शनिवार शाम तक सिंगापुर से नई दिल्ली और फिर उसी रात गुवाहाटी लाने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "हमें उम्मीद है कि ज़ुबिन को कल शाम तक नई दिल्ली और रात तक गुवाहाटी लाया जाएगा। गुवाहाटी में, हम उन्हें एक दिन के लिए सरुसजाई में रखेंगे ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।"
'स्कूबा डाइविंग' (scuba diving) एक अंडरवाटर एक्टिविटी है जिसमें लोग विशेष उपकरणों की मदद से सांस लेते हुए समुद्र या किसी गहरे जलाशय में गोता लगाते और तैरते हैं। स्कूबा डाइविंग के दौरान, समुद्र की गहराई में रंग-बिरंगी मछलियों के बीच पानी के नीचे की दुनिया की खूबसूरती का नजारा देखा जा सकता है। 'स्कूबा डाइविंग' लिए आपके शरीर से कई उपकरण जुड़े होने चाहिए, जिनकी मदद से आपको पानी में गहराई तक जाना होता है। यह रोमांच जितना रोमांचक है, उतना ही खतरनाक भी है। इसके लिए बस हिम्मत चाहिए, क्योंकि अगर हिम्मत जवाब दे गई, तो वहीं आपका खेल खत्म।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "लोकप्रिय गायक ज़ुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। संगीत में उनके अपार योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके गीत सभी वर्गों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।"
अन्य प्रमुख खबरें
Dhurandhar Box Office: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही 'धुरंधर' की सुनामी, कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के पार
Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनी, 41 की उम्र में दिया बेटे को जन्म
कार्तिक-अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस से मिल रही भरपूर तारीफ
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, कपिल शर्मा की फिल्म का ऐसा रहा हाल
Celebrity Death 2025 : शोले के वीरू, महाभारत के कर्ण समेत कई सितारों ने इस साल कहा अलविदा
2025 Celebrity Weddings : जब सितारों ने थामा जीवनसाथी का हाथ, यादगार बनीं ये शादियां
'Border 2' के टीजर लॉन्च पर इमोशनल हुए सनी देओल, पापा धर्मेंद्र को याद कर छलके आंसू
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की 'छप्परफाड़' कमाई जारी, 10वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई जारी, 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म
Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध लागने की मांग, इस समाज के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन