Singer Zubeen Garg Death: असम के मशहूर गायक, संगीतकार और अभिनेता ज़ुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना में निधन हो गया। ज़ुबीन 52 वर्ष के थे। इस खबर ने पूरे देश, खासकर असम और पूर्वोत्तर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से लाखों प्रशंसक सदमे में हैं।
दरअसल ज़ुबीन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग (scuba diving) करने गए थे। बताया जा रहा है कि स्कूबा डाइविंग' के दौरान हुए हादसे में ज़ुबीन गर्ग को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उन्हें समुद्र से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले अब असम पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जुबीन गर्ग के मैनेजर से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
मोरीगांव, असम निवासी वकील रतुल बोरा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में श्यामकानु महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रतुल ने उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आवश्यक कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने इवेंट मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके कार्यों के कारण ही ऐसी परिस्थितियाँ पैदा हुईं जिससे यह दुखद परिणाम हुआ। नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल ने एक बयान में कहा कि स्कूबा डाइविंग के दौरान गर्ग को सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी। पुलिस इस मामले में जुबीन गर्ग के मैनेजर से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का पार्थिव शरीर शनिवार शाम तक सिंगापुर से नई दिल्ली और फिर उसी रात गुवाहाटी लाने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "हमें उम्मीद है कि ज़ुबिन को कल शाम तक नई दिल्ली और रात तक गुवाहाटी लाया जाएगा। गुवाहाटी में, हम उन्हें एक दिन के लिए सरुसजाई में रखेंगे ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।"
'स्कूबा डाइविंग' (scuba diving) एक अंडरवाटर एक्टिविटी है जिसमें लोग विशेष उपकरणों की मदद से सांस लेते हुए समुद्र या किसी गहरे जलाशय में गोता लगाते और तैरते हैं। स्कूबा डाइविंग के दौरान, समुद्र की गहराई में रंग-बिरंगी मछलियों के बीच पानी के नीचे की दुनिया की खूबसूरती का नजारा देखा जा सकता है। 'स्कूबा डाइविंग' लिए आपके शरीर से कई उपकरण जुड़े होने चाहिए, जिनकी मदद से आपको पानी में गहराई तक जाना होता है। यह रोमांच जितना रोमांचक है, उतना ही खतरनाक भी है। इसके लिए बस हिम्मत चाहिए, क्योंकि अगर हिम्मत जवाब दे गई, तो वहीं आपका खेल खत्म।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "लोकप्रिय गायक ज़ुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। संगीत में उनके अपार योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके गीत सभी वर्गों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।"
अन्य प्रमुख खबरें
AJEY : सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म
Robo Shankar Death: साउथ के फेमस एक्टर रोबो शंकर का निधन, एक दिन पहले शूटिंग के दौरान हुए थे बेहोश
Bigg Boss 19: टास्क के दौरान नीलम गिरी ने शर्मनाक हरकत, घरवालों ने लगाई जमकर क्लास
‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर, मेकर्स ने किया कंफर्म
होमबाउंड का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा दोस्ती का भावुक सफर
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनाउंस हुई उनकी बायोपिक ‘मां वंदे’, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे लीड रोल
'होमबाउंड' का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा और इमोशन
Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ जल्द बनेंगी मां, इस महीने देंगी बच्चे को जन्म
bigg boss season 19 : नीलम गिरी का जलवा, पहले भी ये भोजपुरी सितारे मचा चुके हैं शो में धमाल
रिलीज डेट के साथ 'जटाधरा' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन फिल्म होगी रिलीज