Shilpa Shetty: बिजनेस मैन राज कुंद्रा और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मुंबई के एक कारोबारी से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह धोखाधड़ी उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-सह-निवेश सौदे के संबंध में की गई थी।
इस बीच राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है। मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज इस मामले को लेकर प्रशांत पाटिल ने स्पष्ट किया है कि उनके मुवक्किलों पर लगे सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला 4 अक्टूबर 2024 को मुंबई स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में पहले ही सुलझ चुका है।
प्रशांत पाटिल ने कहा, "मेरे मुवक्किलों को कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि उनके खिलाफ मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया है। सबसे पहले, मेरे मुवक्किल इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन करते हैं। यह मामला केवल एक दीवानी विवाद है, जिसका निपटारा 4 अक्टूबर 2024 को मुंबई स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) द्वारा किया जा चुका है। यह एक पुराना मामला है जिसमें कंपनी वित्तीय संकट में थी और उसके बाद एक लंबा कानूनी विवाद चला। इसमें कोई अपराध शामिल नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे लेखा परीक्षकों ने समय-समय पर आर्थिक अपराध शाखा को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं। जिस निवेश की बात की जा रही है, वह केवल एक इक्विटी निवेश था, यानी कंपनी में हिस्सेदारी लेने का मामला था।" उन्होंने कहा, "कंपनी को पहले ही परिसमापन का आदेश मिल चुका है, और यह जानकारी भी... पुलिस को दी गई शिकायत।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पिछले एक साल में लगभग 15 बार पुलिस स्टेशन गए हैं और हमारे मुवक्किलों के पक्ष में सभी सबूत पेश किए हैं। यह पूरा मामला बेवजह बनाया गया है और इसका उद्देश्य हमारे मुवक्किलों की छवि खराब करना है। इसलिए, हम उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं जो इस झूठे और गलत मामले को फैला रहे हैं।''
अन्य प्रमुख खबरें
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियों आया सामने
The Bengal Files : ‘द बंगाल फाइल्स’का ट्रेलर रिलीज, कोलकाता में जमकर हुआ बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस
Border 2: एक बार फिर दुश्मनों का खात्मा करने आ रहे Sunny Deol,'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने
War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू
World Organ Donation Day : आंखों से लेकर पूरे शरीर तक, इन अभिनेताओं ने किया है अंगदान
Baaghi 4 का टीजर जारी...इस बार संजय दत्त से भिड़ेंगे टाइगर श्रॉफ, भयंकर होगा खून-खराबा
Coolie vs War 2 Advance Booking : बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम: 'कूली' और 'वॉर 2' की जंग में कौन आगे?
Anubhav Sinha Statement: ‘फिल्म इंडस्ट्री को बचाने के लिए सस्ते सिनेमाघरों की जरूरत': अनुभव सिन्हा
War 2: ऋतिक-NTR की फिल्म 'वॉर 2' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कियारा का बिकिनी सीन पर भी कटा !